शशि थरूर ने कहा संविधान के मुताबिक 'भारत माता की जय' बोलना जरूरी नहीं, बीजेपी ने घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand400707

शशि थरूर ने कहा संविधान के मुताबिक 'भारत माता की जय' बोलना जरूरी नहीं, बीजेपी ने घेरा

कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. सुनंदा पुष्कर केस में दिल्ली पुलिस ने उन्हें संदिग्ध आरोपी माना है. रविवार को वे भारत माता की जय को लेकर अपने बयान पर फंस गए थे.

भारत माता की जय को लेकर शशि थरूर के बयान की बीजेपी नेता ने निंदा की. (फाइल फोटो)

लखनऊ: कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. सुनंदा पुष्कर केस में दिल्ली पुलिस ने उन्हें संदिग्ध आरोपी माना है. दिल्ली पुलिस आज पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट पेश की. चार्जशीट में पुलिस ने शशि थरूर को आरोपी बनाया गया है. उनपर सुनंदा पुष्कर को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. ठीक एक दिन पहले रविवार (13 मई) को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संविधान में यह नहीं लिखा हुआ है कि आप 'भारत माता की जय' जरूर बोलें. थरूर ने कहा कि विविधता का सम्मान करना चाहिए.

  1. सुनंदा पुष्कर केस में शशि थरूर आरोपी बनाए गए
  2. दिल्ली पुलिस ने थरूर को उकसाने का आरोपी बनाया
  3. इजाजत के बिना अब देश से बाहर नहीं जा सकते थरूर

संविधान के मुताबिक 'भारत माता की जय' जरूरी नहीं
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, मैं 'भारत माता की जय' बोलता हूं. लेकिन, कुछ धर्मों में देवी की पूजा का निषेध हो सकता है. वे इसकी जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलते हैं, तो हमारा संविधान उन्हें ऐसा करने का अधिकार देता है. शशि थरूर के इस बयान पर योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि शशि थरूर को संविधान की आड़ लेने में शर्म आनी चाहिए. भले ही देश के लिए इज्जत की भावना आपको वतन कहकर समझ आए. लेकिन, ये सवाल हमारी मातृभूमि का है भारत माता का है. 

 

 

देश बीजेपी के हाथ में सुरक्षित नहीं- थरूर
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि देश बीजेपी के हाथ में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि अब ऐसा राष्ट्र बनाने का समय आ गया है जो उत्पादक, सुरक्षित और समृद्ध हो. थरूर ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दुर्भाग्यवश एनडीए के पिछले चार वर्ष के शासनकाल में हमने जो कुछ देखा, उससे नहीं लगता कि यह देश मौजूदा सरकार के ​हाथ में सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अब ऐसा राष्ट्र बनाने का समय आ गया है जो उत्पादक, समावेशी, समृद्ध और सुरक्षित हो. 

कर्नाटक चुनाव के नतीजे सबके सामने होंगे- थरूर
कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजों के बारे मे पूछे गए एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, 'मैंने कुछ एक्जिट पोल देखे हैं लेकिन मुझे उन पर भरोसा नहीं है. अंतत: महत्वपूर्ण वही होगा जो मतगणना के दिन 15 मई को सामने आएगा.' कुछ एक्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में हो सकता है. थरूर ने कहा कि मुकाबले में तीन दल हैं. अगर सीधी टक्कर होती तो जवाब देना ज्यादा आसान होता लेकिन हमें लगता है कि दक्षिण कर्नाटक की कुछ सीटें जेडीएस के खाते में जाएंगी. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि कर्नाटक में वह जितने कांग्रेसजन या कार्यकर्ताओं से मिले, उनमें से किसी को संदेह नहीं है कि हम ही सबसे बडे दल के रूप में उभरेंगे. इसे लेकर उनमें पूरा विश्वास है. अगर आप किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कीजिए तो यह जानने के लिए 15 मई का इंतजार करना होगा.

योगी का प्रचार कर्नाटक में विफल रहा- थरूर
इस सवाल पर कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक में प्रचार से बीजेपी को मदद मिलेगी, थरूर ने कहा कि कुछ मठों के कुछ लोग हो सकता है कि उन्हें समर्थन करते हों लेकिन उनका प्रचार पूरी तरह विफल रहा है. ये सवाल भी बीजेपी के भीतर से ही उठ रहे हैं कि जब उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक आपदा हुई तो वह कर्नाटक में क्या कर रहे थे. थरूर यहां आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे.

रक्षामंत्री दूसरे मामलों में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करें- थरूर
बीजेपी द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोलने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एक पूर्व मंत्री पर इस तरह के आरोप लगा रही हैं. अगर रक्षा मंत्री प्रेस से बात कर रही हैं तो हम चाहेंगे कि वह राफेल, डोकलाम के बारे में जवाब दें. वह जवाब दें कि कश्मीर में हिंसा और सीमा पार आतंकवाद बढने के बावजूद देश खुद को इन स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर ढंग से कैसे तैयार कर पाएगा.

Trending news