Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बनेगा श्री राम विश्वविद्यालय, जानिए किन विषयों की होगी पढ़ाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand861429

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बनेगा श्री राम विश्वविद्यालय, जानिए किन विषयों की होगी पढ़ाई

Shree Ram University in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने  श्री राम विश्वविद्यालय (Shree Ram University) की स्थापना की घोषणा की. अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन भी 22 जनवरी को हो गया है.

Ayodhya Ram Mandir pran pratishtha

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही विकास ने भी दस्तक दी है. एक के बाद एक नई विकास की परियोजनाओं की घोषणाएं हो रही हैं. सड़क और एयरपोर्ट के बाद अब योगी सरकार विश्वविद्यालय बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 'श्री राम विश्वविद्यालय' (Shree Ram University) की स्थापना की घोषणा की. साथ ही इसे बनाने के लिए निजी क्षेत्र के लोगों को भी आमंत्रित किया. 

Viral Video: ये चीता बैठे-बैठे ले रहा है खर्राटे, क्या आपने देखा?

विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाएगा धर्म और शास्त्र
अयोध्या के कई लोगों ने प्रस्ताव सामने रखा था कि निजी विश्वविद्यालय के क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम विश्वविद्यालय स्थापित हो.  भगवान राम के नाम पर बन रही इस यूनिवर्सिटी में धर्म के साथ-साथ धर्म शास्त्रों को पढ़ाए जाने का उद्देश्य है. इसके अलावा लोगों की मांग है कि श्री राम के साहित्य, रामायण, राम चरित्र मानस, धर्मग्रंथों और जितनी भाषाओं में रामायण लिखी गई, उन पर शोध हो. साथ ही उन विषयों पर अध्ययन केंद्र भी बनें. 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाता है धर्म
बता दें कि इससे पहले देश-प्रदेश में ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जहां धर्म, कर्मकांड और धर्म शास्त्रों की पढ़ाई होती है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में संस्कृत विभाग में एक ऐसा ही प्रकोष्ठ है, जहां कर्मकांड का अध्ययन कराया जाता है. इसके अलावा कई यूनिवर्सिटीज़ में ज्योतिष आदि की भी पढ़ाई कराई जाती है. हालांकि, श्री राम विश्वविद्यालय को प्रभु राम पर केंद्रित करने की मांग की गई है. 

बना रहा है एयरपोर्ट
गौरतलब है कि अयोध्या में एयरपोर्ट भी बनवाया जा रहा है. ताकि राम मंदिर निर्माण के बाद देश-विदेश से भक्त यहां दर्शन के लिए आसानी से आ सकें. जानकारी मुताबिक, अगले साल तक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, रोप-वे और सड़कों का भी निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. एक किस्म से अयोध्या को सांस्कृतिक नगरी के तौर पर विकसित करने का प्लान है. 

 

Trending news