कोरोना वायरस की दहशत: कानपुर में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी धर्मस्थल
Advertisement

कोरोना वायरस की दहशत: कानपुर में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी धर्मस्थल

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बैठक के बाद बताया कि सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है कि शहर में सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च 31 जुलाई तक बंद ही रहेंगे.

फाइल फोटो.

कानपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कानपुर में धर्मस्थलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला प्रशासन और धर्मगुरुओं की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बैठक के बाद बताया कि सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है कि शहर में सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च 31 जुलाई तक बंद ही रहेंगे.

गौरतलब है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं, लेकिन कानपुर के धर्मगुरुओं ने कोरोना खतरे को देखते हुए पहली बैठक में ही धर्मस्थलों को बंद रखने का फैसला ले लिया था. वहीं अब एक बार फिर धर्मस्थलों को जुलाई में भी बंद रखने का फैसला हुआ है.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद धर्मगुरुओं ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दहशत है. धर्मस्थलों में लोगों की एंट्री रोक पाना असंभव है, जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में धर्मगुरुओं ने सहमति के साथ धर्मस्थलों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

Trending news