लालची भाभी: पहले करवाई हत्या, फिर लिखाई FIR, जब पुलिस ने दिखाई सख्ती तो उगला सच
17 जनवरी को गुन्नौर थाना इलाके के जंगल से पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया था. नर कंकाल के आस-पास पड़े कपड़े और जूतों के आधार पर आरोपी महिला सोमवती ने उसकी शिनाख्त अपने दिव्यांग देवर पुष्पेंद्र के तौर पर की थी.
संभल: यूपी के संभल में पुलिस ने एक महीने पहले हुई दिव्यांग युवक की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की सगी भाभी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला पर जमीनी विवाद में बदमाशों को सुपारी देकर अपने सगे देवर की हत्या कराने का आरोप है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को जेल भेज दिया है.
घर में घुसे चोर को रोकने के चक्कर में खुद बन गए 'हत्यारे', पढ़िए बरेली की Crime Story
17 जनवरी को मिला था नर कंकाल
इस हत्या का खुलासा करते हुए एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया की 17 जनवरी को गुन्नौर थाना इलाके के जंगल से पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया था. नर कंकाल के आस-पास पड़े कपड़े और जूतों के आधार पर आरोपी महिला ने उसकी शिनाख्त अपने दिव्यांग देवर पुष्पेंद्र के तौर पर की थी. आरोपी सोमवती ने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की. लेकिन वह नाकाम रही.
5 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, 30 लाख की मांगी थी फिरौती, नहीं दिया तो मार डाला
दरअसल, सोमवती ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुष्पेंद्र की हत्या का केस भी दर्ज कराया. लेकिन जब पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की, तो शक के आधार पर सोमवती से भी सख्ती से पूछताछ की. तब सोमवती ने दिव्यांग पुष्पेंद्र की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. बता दें कि पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के गांव ईशमपुर डांडा का है.
गांव के ही युवक को दी थी हत्या की सुपारी
आरोपी सोमवती ने पुलिस को बताया कि परिवार की जमीन को लेकर काफी समय से पुष्पेंद्र से विवाद चल रहा था. काफी प्रयास के बावजूद जमीन का विवाद सुलझ नहीं पा रहा था. इस बात से तंग आकर गांव के एक आपराधिक प्रवृति के अमित उर्फ़ नीटू को पुष्पेंद्र की हत्या के लिए सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई. पुलिस ने पुष्पेंद्र की हत्या के आरोप में अमित उर्फ़ नीटू को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.
WATCH LIVE TV