60 करोड़ के लागत की 7 संपत्तियों को दो दिन पहले ही प्रशासन ने कुर्क किया है. अब और 6 संपत्तियां कुर्क की जाएंगी.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं, पूर्व सांसद की 6 और संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी हो गया है. प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए DM से अनुमति मांगी थी, जिसके बाद जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने के आदेश दे दिए हैं.
आरोप है कि इन संपत्तियों को अतीक अहमद ने अपने रसूख और बाहुबल के दम पर अवैध तरीके से अर्जित किया. कुर्क होने वाली चार प्रॉपर्टी खुल्दाबाद और दो करैली थाना क्षेत्र में हैं. खुल्दाबाद पुलिस को करीब 2 हफ्ते के भीतर कार्रवाई करनी है, जिलाधिकारी ने 14 सितंबर तक कुर्की की कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. बता दें कि 60 करोड़ के लागत की 7 संपत्तियों को दो दिन पहले ही प्रशासन ने कुर्क किया है. अब और 6 संपत्तियां कुर्क की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: आजम खान की बहन को लखनऊ नगर निगम का नोटिस, रिवर बैंक कॉलोनी स्थित बंगला खाली करने को कहा
अब अतीक अहमद की ये संपत्तियां होंगी कुर्क
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र- मकान नंबर 39/6 बी कर्बला, मकान नंबर 40/6 सी कर्बला, मकान नंबर 95डी/ए/3 चकिया, मकान नंबर 108 ए सुल्तानपुर भावा.
करैली थाना क्षेत्र- मकान नंबर केएम- 41 गौसनगर करैली, मकान नंबर 205 जी/8 करैली स्कीम एण्ड ग्राम
WATCH LIVE TV: