बदायूं गैंगरेप: SP ने की कार्रवाई, हल्का इंचार्ज अमरजीत सिंह को किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 3 जनवरी की शाम 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका मंदिर में पूजा करने गई थी. आरोप है कि इस दौरान मंदिर पर मौजूद महंत सत्यनारायण, चेला वेदराम और ड्राइवर जसपाल ने गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया.
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को एसपी ने हल्का इंचार्ज अमरजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि निलंबित थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप व हल्का इंचार्ज अमरजीत सिंह के खिलाफ धारा 166 A के तहत उघैती थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया. बता दें कि थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण गिरफ्तार
बता दें कि गैंगरेप के मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है. 50 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने और हत्या करने के मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. हांलाकि, अंत में ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि घटना के बाद से आरोपी महंत के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा गया था. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. बचने के लिए वह उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में छिपा हुआ था.
मुरादनगर के बाद अब ललितपुर में गिरा निर्माणाधीन बीम, जिला पंचायत करा रही थी निर्माण
दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
मुख्य आरोपी महंत से पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों जसपाल और वेदराम को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस के साथ एसटीएफ को भी मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.
अजीत सिंह हत्याकांड: CCTV में दिखी लाल गाड़ी पुलिस ने की बरामद, ड्राइवर भी हिरासत में
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 3 जनवरी की शाम 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका मंदिर में पूजा करने गई थी. आरोप है कि इस दौरान मंदिर पर मौजूद महंत सत्यनारायण, चेला वेदराम और ड्राइवर जसपाल ने गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया. दरिंदों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. आंगनबाड़ी सहायिका के शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने उघैती थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
Research: हेल्दी रहना है तो खुलकर हंसिए क्योंकि इससे बढ़िया दवा आज तक बनी नहीं
जब जान देने पर उतारू हो गई बिल्ली, देखें Viral Video
WATCH LIVE TV