सूत्रों की मानें तो अयोध्या विकास प्राधिकरण अगले 24 घंटे में राम जन्ममूमि परिसर की 70 एकड़ जमीन का नक्शा पास कर सकता है. इसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने के सभी कानूनी रास्ते साफ हो जाएंगे.
Trending Photos
अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को राम मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंप दिया. इसके साथ 65 हजार रुपए का शुल्क भी राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण में जमा किया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र ने मंदिर का नक्शा और अन्य आवश्यक दस्तावेज स्वीकृति के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सौंपा. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा था कि राम मंदिर की नींव की खुदाई अभी प्रारंभ नहीं हो सकी है, क्योंकि 9 अलग-अलग विभागों से एनओसी नहीं मिली है. अब सभी विभागों से एनओसी मिलने के बाद ट्रस्ट ने नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंप दिया है.
प्रतापगढ़: राजा भैया के पिता समेत 11 लोग 2 दिन के लिए नजरबंद, वजह भी काफी दिलचस्प है ...
प्राधिकरण अगले 24 घंटे में पास कर सकता है नक्शा
सूत्रों की मानें तो अयोध्या विकास प्राधिकरण अगले 24 घंटे में राम जन्ममूमि परिसर की 70 एकड़ जमीन का नक्शा पास कर सकता है. इसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने के सभी कानूनी रास्ते साफ हो जाएंगे. आपको बता दें कि एलएंडटी प्रस्तावित राम मंदिर की नींव खुदाई को लेकर हर तरह की तकनीकी तैयारी पूरी कर चुकी है. राम मंदिर निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली बड़ी मशीनों के कुशल संचालन के लिए निर्माण क्षेत्र से सटे प्राचीन मंदिरों को हटाया जा रहा है. सीता रसोई मंदिर को भी हटाया गया है. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद जन्म स्थान मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर, कोहबर भवन, आनंद भवन राम खजाना मंदिर व मानस भवन का आधा हिस्सा भी गिरा दिया जाएगा. जर्जर हो चुके इन मंदिरों को एक-एक करके गिराया जाएगा.
योगी कैबिनेट में अब तक 13 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, औद्योगिक विकास मंत्री भी सेल्फ आइसोलेशन में
प्राधिकरण अयोध्या सूर्यकुंड मंदिर का करेगा विकास
अयोध्या में 35 करोड़ की लागत से सूर्यकुंड मंदिर का होगा विकास. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ल ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दौरान सूर्यकुंड मंदिर का दौरा किया था. इसके विकास के लिए उन्होंने निर्देश दिए थे. विकास प्राधिकरण ने सूर्यकुंड मंदिर के विकास की कार्ययोजना तैयार कर ली है. सूर्यकुंड मंदिर की बाउंड्री वॉल पर भगवान राम के जीवन चरित्र का चित्रांकन होगा. बच्चों के लिए बड़े झूले लगेंगे. साइंस पार्क विकसित किया जाएगा. वाटर थिएटर, हवनकुंड व वाटिका भी बनाया जाएगा. मंदिर परिसर में 50 दुकानों की व्यवस्था होगी. शाम को लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण व नगर निगम का प्रयास है कि राम नगरी आने वाले श्रद्धालु यहां कम से कम 3 दिन रुकें, इसके लिए व्ययवस्थाएं विकसित होंगी.
WATCH LIVE TV