उमस भरी गर्मी के बीच UP वालों के लिए अच्छी खबर, आज हो सकती है बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand557705

उमस भरी गर्मी के बीच UP वालों के लिए अच्छी खबर, आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जो शनिवार तक जारी रह सकती है. 

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मॉनसून कमजोर होने से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जो शनिवार तक जारी रह सकती है. 

उत्तर पूर्वी हिस्सों में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने के कारण आज कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही रहेगी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान अगर हवाओं की गति अधिक रही तो मौसम के मिजाज में बदलाव भी आ सकता है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चमक- गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावनाएं हैं.

लाइव टीवी देखें

गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा 28 डिग्री, गोरखपुर 27 डिग्री, बहराइच का 26 डिग्री, प्रयागराज का पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Trending news