Vikas Dubey Encounter: सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया जांच आयोग, 2 महीने में मांगी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand715705

Vikas Dubey Encounter: सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया जांच आयोग, 2 महीने में मांगी रिपोर्ट

विकास दुबे कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बीएस चौहान के नेतृत्व में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के सुझाव पर मुहर लगाई. उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक के एल गुप्ता भी जांच आयोग में शामिल होंगे.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (file photo)

Vikas Dubey Encounter को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जांच के बाबत डाली गई याचिकाओं पर आज फिर सुनवाई हुई. इस दौरान एनकाउंटर की जांच कर रही कमिटी में शामिल करने के लिए यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बीएस चौहान और पूर्व डीजीपी के एल गुप्ता का नाम सुझाया है. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन नामों को समिति में जोड़ने के लिए सुझाया है. 

विकास दुबे कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बीएस चौहान के नेतृत्व में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के सुझाव पर मुहर लगाई. उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक के एल गुप्ता भी जांच आयोग में शामिल होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक हफ्ते में जांच आयोग काम शुरू करे. यूपी सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान कहा कि जस्टिस चौहान लॉ कमीशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं और  उन्होंने जांच आयोग के लिए सहमति भी जताई है. 

सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमीशन को एक हफ्ते में गठित करने को.कहा, जो उसके अगले एक हफ्ते में जांच शुरू कर देगी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दो महीने में आयोग अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगा. आयोग हर पहलू की गंभीरता से जांच करेगा. 

Vikas Dubey कांड के दौरान मिली लग्जरी गाड़ी पर किस विधायक का सचिवालय पास ?

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पहले ही विकास दुबे पर 65 मामले होने के बाद उसके जेल से बाहर होने की बात पर हैरानी जताई थी. आज कोर्ट ने कहा कि दुबे मामले से निपटने वाले अधिकारियों की भूमिका और निष्क्रियता की भी जांच की जाए. विकास दुबे की जमानत रद्द करने के लिए हुए प्रयास पर भी जांच हो. चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने विकास दुबे मामले की जांच कर रहे यूपी सरकार के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news