हरिद्वार में अनशन पर बैठे स्वामी शिवानंद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand652636

हरिद्वार में अनशन पर बैठे स्वामी शिवानंद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्वामी शिवानंद ने पुलिस पर षड्यंत्र रचकर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया.

हरिद्वार में अनशन पर बैठे स्वामी शिवानंद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

नरेश गुप्ता/हरिद्वार: गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर अनशन पर बैठे मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने उत्तराखंड पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने पुलिस पर षड्यंत्र रचकर उन्हें झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया.

संत गोपालदास के जरिए झूठा मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी
स्वामी शिवानंद का दावा है कि पुलिस ने संत गोपालदास के जरिए उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की थी, लेकिन गोपालदास ने पुलिस की बात नहीं मानी. मंगलवार शाम हरिद्वार पहुंचे संत गोपालदास ने उन्हें ये जानकारी दी जिसे रिकॉर्ड भी किया है.

गोपालदास पर पुलिस ने बनाया दबाव
शिवानंद ने कहा कि डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने गोपालदास को सरकारी गवाह बनने के लिए दबाव डाला, लेकिन गोपालदास ने उनकी बात को स्वीकार नहीं किया. तब पुलिस ने उन्हें जेल में डालकर उनकी पिटाई भी की.

10 मार्च से अनशन पर स्वामी शिवानंद
मातृ सदन की साध्वी पद्मवती पिछले 15 दिसंबर से अनशन पर हैं और अब उनके शिष्य आत्मबोधानंद के अनशन त्यागने के बाद स्वामी शिवानंद खुद 10 मार्च से अनशन पर बैठे हैं. स्वामी शिवानंद ने हरिद्वार डीएम, एसएसपी समेत डीजी अशोक कुमार पर कार्यवाही के लिए एक पत्र लिखा है. जिसे वे दिल्ली, उत्तराखंड के सभी जजों, उत्तराखंड के राज्यपाल और राष्ट्रपति को भेजेंगे.

लाइव टीवी देखें:

 

 

Trending news