दबंगो ने दर्जनों की संख्या में आकर फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट किया और दो झोपड़ियों को जला कर राख कर दिया.
Trending Photos
सोनभद्र: सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर ग्राम पंचायत में छह बीघा जमीन पर दबंगो ने कब्जा करने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई की गई थी. पीड़िता दौलती पत्नी चन्द्रमा का आरोप है, कि बीती 20 दिसंबर को दबंगो ने दर्जनों की संख्या में आकर उनकी फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट कर दी और दो झोपड़ियों को जला कर राख कर दिया. जिसकी सूचना पीड़िता ने 100, 112 पर डायल करके की और राबर्ट्सगंज कोतवाली और सुकृत चौकी पर भी शिकायत की गई, मगर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की.
जिसके बाद पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर कार्यवाई की गुहार लगाई थी, उन्होंने राजपत्रित अधिकारी के द्वारा मामले की जांच करावाई, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने चौकी सुकृत के दो एस आई और एक बीट के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.
हालांकि पीड़ितों का कहना है कि सालों से वह इस जमीन खेती कर रहे हैं और जमीन के कागजात भी पीड़ितों के नाम से है. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस द्वारा उनकी समस्या को नहीं सुना गया और वह अपनी समस्या का को लेकर अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर हो गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एसडीएम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया और यह पाया गया कि पीड़ित मल्लाह पक्ष की लगभग 3 बीघा जमीन है, खड़ी फसल को नष्ट किया गया और लोगों से मारपीट की गई. हालांकि जमीन के मालिकाना हक को लेकर मामला कोर्ट ऑफ रेवेन्यू में चला गया है, लेकिन पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने पर तहरीर दिए जाने के बावजूद भी सुकृत चौकी इंचार्ज, एस आई और बीट कांस्टेबल के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसकी वजह से पीड़ित को न्याय मिलने में देरी हुई जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज बीट के एसआई बीट के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. इनकी प्रारंभिक जांच एसपी सोनभद्र को दी गई है जबकि दबंग जमीदार पक्ष के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की कार्यवाही की जा रही है.