पुलिस ने मऊ शहर के बीचों बीच स्थित दो दशक पुराने अवैध बूचड़खाने को बंद कर दिया. इसे चलाने वाले मुख्तार अंसारी गिरोह के पांच गुर्गों पर कोतवाली में गैंग्स्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और फरार चल रहे तीन गुर्गों के सिर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा कर दी.
Trending Photos
विजय मिश्रा/मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी के वसूली गैंग के खिलाफ पुलिस ने तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके बाद मुख्तार गिरोह में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह के फरार गुर्गों के सिर इनाम की घोषणा कर दी है. वहीं, एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की भी कार्रवाई में जुटी है.
मऊ पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई के तहत जिले में टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली करने वाले मुख्तार गिरोह के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की. इसके बाद मुख्तार गिरोह के फरार गुर्गों के सिर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की. पुलिस ने अपनी दूसरी कार्रवाई के तहत मऊ शहर के बीचों बीच स्थित दो दशक पुराने अवैध बूचड़खाने को बंद कर दिया.
मुख्तार अंसारी के अवैध वसूली गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 11 शातिरों के सिर इनाम घोषित
पुलिस ने अवैध बूचड़खाने को बंद करने के साथ ही इसे चलाने वाले मुख्तार अंसारी गिरोह के पांच गुर्गों पर कोतवाली में गैंग्स्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और फरार चल रहे तीन गुर्गों के सिर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा कर दी. तीसरी कार्रवाई के तहत पुलिस ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में मछली के कारोबार को संचालित करने वाले गिरोह के नजदीकी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया और 12 लाख रुपए की मछली जब्त कर ली.
मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि अवैध बूचड़खाना मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शह पर शहर के बीचों बीच पिछले दो दशकों से चल रहा था. इसका गैंग चार्ट तैयार कर आज 08 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साथ इन सभी की अवैध कटान से अर्जित संपत्ति को 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की कार्रवाई भी प्रारम्भ कर दी गई है.
WATCH LIVE TV