नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील किए जाने के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम, RAF के जवानों को भी किया तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand671084

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील किए जाने के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम, RAF के जवानों को भी किया तैनात

आज सुबह दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लोगों की भीड़ दिखाई दी. एहतियात के तौर पर DND बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए  खासा इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए DND पर यूपी पुलिस के जवानों के के साथ-साथ बॉर्डर के चारों तरफ RAF के जवानों को भी तैनात किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर

राहुल मिश्रा/नोएडा: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में आवागमन पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले 21 अप्रैल को गाजियाबाद DM ने दिल्ली-गाजियाबाद बीच आवागमन रोकने के आदेश गौतम बुद्ध नगर डीएम ने दिए थे. जिसके बाद मंगलवार की शाम से ही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को भी सील कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- पुलिस द्वारा चालान काटने से नाराज युवक ने नहर में लगाई छलांग, गोताखोर कर रहे तलाश

जिसके बाद आज सुबह दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लोगों की भीड़ दिखाई दी. एहतियात के तौर पर DND बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए  खासा इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए DND पर यूपी पुलिस के जवानों के के साथ-साथ बॉर्डर के चारों तरफ RAF के जवानों को भी तैनात किया गया है.

 

आज कुछ ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को जाने की इजाज़त दी गई है लेकिन बता दें कि सख्ती के बाद ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी डीएम की ओर से पास जारी किए जाएंगे. इसमें मीडिया, बैंककर्मी और मेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news