आज लखनऊ-दिल्ली के बीच दौड़ेगी तेजस ट्रेन, CM योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी
Advertisement

आज लखनऊ-दिल्ली के बीच दौड़ेगी तेजस ट्रेन, CM योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी

 रेलयात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे ने लखनऊ और नई दिल्ली के बीच नई तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलाने का फैसला किया है. तेजस सप्ताह में मंगलवार के दिन नहीं चलेगी. 

 लखनऊ से दिल्ली की दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे 15 मिनट में पूरी करेगी.

लखनऊ: आज पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस (Tejas Train) लखनऊ से दिल्ली (Lucknow to Delhi) के लिए रवाना होगी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तेजस को सुबह साढ़े नौ बजे हरी झंडी दिखाएंगे. रेलयात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे ने लखनऊ और नई दिल्ली के बीच नई तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलाने का फैसला किया है. तेजस सप्ताह में मंगलवार के दिन नहीं चलेगी. लखनऊ से दिल्ली की दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे 15 मिनट में पूरी करेगी. तेजस में डायनामिक फेयर सिस्टम लागू होगा. 

वो बातें जो तेजस को बनाती हैं न्यू इंडिया की ट्रेन
- ट्रेन में सफर के दौरान लगातार सिक्योरिटी गार्ड रहेगा, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस
- सफर के दौरान हाउस कीपिंग स्टाफ साथ रहेगा, जो लगातार सफाई भी करेगा, अभी तक सिर्फ ट्रेन में स्टार्टिंग पॉइंट या फिनिश प्वाइंट पर ही सफाई होती थी
- चलती ट्रेन में प्रमोशनल एक्टिविटी हो सकेगी
- बर्थडे या किट्टी पार्टी के लिए भी बुकिंग की सुविधा रहेगी
- चाहें तो ट्रेन के अंदर शादी भी हो सकती है
- ट्रेन में ही फैशन शो भी आयोजित किए जा सकेंगे
- एक कॉल पर डॉक्टर और एम्बुलेंस की सुविधा होगी
-चलता-फिरता ATM मिलेगा, सीट पर बैठकर कैश निकाल सकेंगे

रिक्वेस्ट बुक करें, ऑर्डर सीट पर
सबसे खास बात है अपनी खास चीजों के लिए अगर आपके पास वक्त नहीं है तो तेजस में वो खास चीजे आपकी सीट तक पहुंच जाएंगी. मसलन आप लखनऊ में खास दुकान के लड्डू पसंद करते हैं, लेकिन वक्त की कमी के चलते खरीद नहीं पा रहे तो तेजस में इसकी प्री बुकिंग की सेवा मिलेगी. आप तय वक्त पर रिक्वेस्ट बुक कीजिए. आपकी सीट पर पहुंचने से पहले ऑर्डर आपको सीट पर मिलेगा.

लाइव टीवी देखें

तेजस की बड़ी बातें
- देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन
- IRCTC संभालेगी तेजस की पूरी जिम्मेदारी
- हफ्ते में 6 दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस
-मंगलवार को नहीं चलेगी तेजस
- लखनऊ से दिल्ली सिर्फ 6 घंटे 15 मिनट में पहुंचेगी
- लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी
- दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी नई दिल्ली
- नई दिल्ली से शाम 4.30 पर चलेगी, रात 10.45 पर पहुंचेगी लखनऊ
- तेजस में डायनामिक फेयर सिस्टम लागू होगा

Trending news