उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामले 27 पहुंच चुके हैं जिनमें से 20 जमाती हैं. कई जमाती ऐसे हैं जो जांच से छुप रहे हैं ऐसे लोगों पर प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अब तक 27 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. खास बात ये है कि 27 में से 20 लोग वो हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन से तबलीगी जमात मरकज के शामिल हुए थे.
बता दें कि जांच से छुपने वाले तबलीगी जमातियों पर सरकार भी सख्ती दिखाती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस प्रशासन ने भी इस वक्त सख्ताई बरत रहा है.
ये भी पढ़ें- टिहरी में 18 पर लॉकडाउन का पालन न करने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर FIR
पुलिस ने जमात में शामिल होकर आए लोगों को चेतावनी दी है. जमात में शामिल हुए लोगों के लिए आज शाम यानी 6 अप्रैल शाम तक आखिरी मौका है. अगर आज शाम तक इन लोगों ने अपना नाम नहीं बताया तो पुलिस प्रशासन नाम छुपाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों को भी कोराना से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया है. राज्य सरकार के अधिकारी सेना और अर्ध सेना के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. किसी भी आपात स्थिति में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा सकती है.
Watch LIVE TV-