प्रदेश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. इसी बीच शुक्रवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination in UP) के तहत अहम फैसला लिया है.
Trending Photos
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. इसी बीच शुक्रवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination in UP) के तहत अहम फैसला लिया है. जिसके तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार सोमवार से 5 और जिलों में 18 से 44 साल (18+ Vaccination) के लोगों के टीकाकरण अभियान शुरू करेगी. ऐसे में सोमवार से कुल 23 जिलों में 18+ वालों को वैक्सीन लगेगी.
सोमवार से इन जिलों में भी होगा 18+ वालों का टीकाकरण
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार से प्रदेश के 5 और जिलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. इन जिलों में मिर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़, बस्ती शामिल हैं. आपको बता दें कि अभी प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढें- निरंजनी अखाड़े ने आंनद गिरी को किया निष्काषित, जानें क्या है वजह
इन 18 जिलों में लग रही है वैक्सीन
बता दें कि 30 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन 7 जनपदों में शुरू किया जाएगा. पहले चरण में 9000 से अधिक केस वाले जिलों को शामिल किया गया. इन सात जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल किए गए. उसके बाद 11 और जिलों अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्ध नगर को जोड़ा गया.
ये भी पढें- UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 15,747 नए केस, 26 हजार ने कोरोना से जीती जंग, एक्टिव केस में भी गिरावट
फ्री लग रही है कोरोना वैक्सीन (Free Vaccination in UP)
गौरतलब है कि योगी सरकार ने यह ऐलान किया था कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, सरकार ने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें.
ये भी देखें- VIDEO: 3 साल पहले अंशुल दीक्षित रायबरेली जेल में कुछ यूं कर रहा था अय्याशी
UP कोरोना अपडेट (UP Corona Update)
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 13 दिनों में एक्टिव केसेज की संख्या में 1,17,784 की गिरावट है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15,747 नए केस सामने आए हैं, जबकि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 26,000 है. वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,93,815 हैं. वहीं, कल कोविड-19 से 312 लोगों की मौत हुई है.
ये भी देखें- Viral Video: चिड़िया के अंडे खाने पहुंचा सांप, फंसा ऐसा कि निगला हुआ अंडा भी उगलना पड़ गया
WATCH LIVE TV