Aadhaar Card में लगी फोटो है खराब तो बदलकर आसानी से लगाएं अपनी मनपसंद फोटो, ऐसे करें अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand834462

Aadhaar Card में लगी फोटो है खराब तो बदलकर आसानी से लगाएं अपनी मनपसंद फोटो, ऐसे करें अपडेट

खराब फोटो होने पर पहचान की परेशानी भी खड़ी हो जाती है. ऐसी परेशानी से बचने के लिए हमेशा अपने आधार कार्ड को अपडेट करते रहना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे इसमें बदलाव कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग आधार कार्ड में प्रिंट हुई फोटो को देखकर नाखुश दिखाई देते हैं. साथ ही साथ इसको दिखाने से बचते या संकोच करते है. अगर आप भी इस समस्या की वजह से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बेहद आसानी से घर बैठे इसमें बदलाव कर सकते है. इसके अलावा खराब फोटो होने पर पहचान की परेशानी भी खड़ी हो जाती है. ऐसी परेशानी से बचने के लिए हमेशा अपने आधार कार्ड को अपडेट करते रहना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे इसमें बदलाव कर सकते हैं.

सानी से कर सकते हैं अपडेट
हर भारतीय नागरिक के अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी आदि होती है. ये सभी जानकारी अगर सही नहीं हैं तो इन्हें जल्द से जल्द अपडेट करना चाहिए. यदि आप भी आधार कार्ड में घर बैठे अपना फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो दो तरीकों को अपना सकते हैं...... 

पहला तरीका : पास के केंद्र में जाकर आधार कार्ड की फोटो में बदलाव

1. सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2. Get Aadhaar में आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

3. अब फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें.

4. केंद्र पर आपको बायोमेट्रिक डाटा को फिर कैप्‍चर करना होगा.

5. इस पूरी प्रोसेस में फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन आदि शामिल है.

6. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएगी.

 

दूसरा तरीका:  POST के माध्यम से करें आधार कार्ड में फोटो में बदलाव

1. सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर Aadhaar Card Update Correction फॉर्म को डाउनलोड कर लें और
फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को भर दें.

2. UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक पत्र लिखें.

3. पत्र के साथ अपने  खुद के प्रमाणित फोटो जो आपकी पसंद (साइन करके) को अटैच कर दें.

4. फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के कार्यालय का पता लिखकर पोस्ट कर दें.

5.  दो सप्ताह में नई फोटोग्राफ के साथ आपको आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news