Aaj ka Panchang 4 June 2023: आज पूर्णिमा के दिन का शुभ मुहूर्त और जानें किस दिशा की यात्रा करने से होगा धन लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1723624

Aaj ka Panchang 4 June 2023: आज पूर्णिमा के दिन का शुभ मुहूर्त और जानें किस दिशा की यात्रा करने से होगा धन लाभ

Today Panchang 4 June 2023: आज 3 जून शनिवार, तिथि पूर्णिमा के दिन शुभ काम करन का सही मुहूर्त कब है. किसी दिशा में पहला कदम रखने से यात्रा सफल होगी और आज का राहू काल जानने के लिए पूरा पढ़ें.   

 

panchang 4 june 2023

Today Panchang 4 June 2023: आज का पंचांग यानिल दैनिक पंचांग अंग्रेंजी में Daily Panchang कहते हैं. हमारा दिन कैसा हो इसकी जानकारी के लिए हमको पंचांग देखने की जरूरत पड़ती है. दिन की शुरुआत अच्छी हो. कहीं जाना हो. कोई शुभ काम करना हो. किसी काम में सफलता हासिल करनी हो. घर और दफ्तर, पर्सनल हो या प्रोफेशनल इन सभी कामों के निर्णय के लिए शुभ मुहूर्त का होना बहुत जरूरी है. सभी काम करने से पहले ग्रह, नक्षत्र को देख लेना चाहिए. यहां आज के पंचांग की पूरी जानकारी दी गई है. जानें कब हैं आज शुभ मुहूर्त.

Today Panchang 4 June 2023: पंचांग के अनुसार आज की तिथि पूर्णिमा और तारीख 4 जून है. चंद्रमा आधी रात के बाद तुला के बाद वृश्चिक राशि पर संचार करेगा. यह शक संवत 1945 है. विक्रम संवत 2080 है और ग्रीष्म ऋतु है. सनातन धर्म के अनुसार यह ज्येष्ठ का महिना है. सनातन धर्म में 27 नक्षत्र बताए गए हैं. शुभ काम करने के लिए अभिजीत नक्षत्र सबसे शुभ बताया गया है. इस नक्षत्र में भगवान राम चंद्र का जन्म हुआ था. आगें पढ़ें कब है अभिजीत नक्षत्र? 

आज का पंचांग
तिथि
पूर्णिमा - 09:12:41 तक

नक्षत्र
ज्येष्ठा-  27:23:17 तक

करण
बव - 09:12:41 तक, बालव - 19:59:23 तक

पक्ष
शुक्ल

योग
सिद्ध - 11:58:03 तक

वार
रविवार

सूर्य व चन्द्र का ज्ञान
सूर्योदय 05:23:14
सूर्यास्त 19:16:12

चन्द्र राशि
वृश्चिक - 27:23:17 तक

दिन का सबसे शुभ समय- 12 बजे से 2 बजे तक

उत्तर दिशा में पहला कदम रखने से धन की प्राप्ति होगी. 
चन्द्रोदय 18:38:59
चन्द्रास्त 29:07:00

ऋतु
ग्रीष्म

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक संवत- 1945 संवत का नाम- शोभकृत

विक्रम सम्वत- 2080
प्रविष्टे / गत्ते- 21
मास पूर्णिमांत- ज्येष्ठ
मास अमांत- ज्येष्ठ
दिन काल- 13:51:57

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
05:23:14 से 06:18:42 तक, 06:18:42 से 07:14:10 तक

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
अभिजीत मुहूर्त दिन का सबसे शुभ समय माना गया है.  10:51:29 से 11:46:57 तक

शूभ दिशा-  दिशा शूल
उत्तर

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Trending news