गोंडा जिले की क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर हर जिले में 10 जुलाई को वोटिंग और काउंटिंग दोनों होनी हैं. इस चुनाव में 825 क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुने जाएंगे.
Trending Photos
लखनऊ: UP Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है और सभी जिलों को अपने पंचायत अध्यक्ष मिल गए हैं. वहीं, अब स्टेट इलेक्शन कमीशन ने क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) प्रमुख के चुनाव की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 10 तारीख को वोटिंग होगी.
पार्षद की अनोखी तरकीब, वॉर्ड में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन, तो इन्हें मिलेगा 51 हजार का कैश प्राइज
ये रहेंगी तारीखें
बता दें, गोंडा जिले की क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर हर जिले में 10 जुलाई को वोटिंग और काउंटिंग दोनों होनी हैं. इस चुनाव में 825 क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुने जाएंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को 8 जुलाई को नामांकन कराना होगा. इसके बाद सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी होगी और 9 तक नाम वापसी हो सकती है. फिर 10 तारीख को सुबह 11.00 से दोपहर 3.00 तक वोटिंग होगी.
500 रुपये की रिश्वत के चक्कर में सस्पेंड हुआ ग्राम विकास अधिकारी, रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ था वायरल
इसलिए नहीं हो रहे मुजेहना क्षेत्र में चुनाव
यूपी इलेक्शन कमीशन ने बीते सोमवार ब्लॉक प्रमुख की चुनाव प्रक्रिया का शेड्यूल तैयार कर दिया है. वहीं, 6 महीने से ज्यादा का कार्यकाल बचा होने की वजह से गोंडा जिले की मुजेहना क्षेत्र पंचायत में अभी चुनाव नहीं होंगे. बाकी 825 प्रमुखो के लिए, जहां निर्विरोध चुनाव होगा, उस क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को वोटिंग है.
मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में खुद को बताया प्लेयर, कहा- जज साहब TV लगवा दीजिए, जिंदगी भर रहूंगा ऋणी
पंचायतों का गठन पहले किया गया
गौरतलब है कि यूपी में 2 मई को ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा कर पंचायतों का गठन कर दिया गया. इसके बाद 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए. फिर अब ब्लॉक प्रमुख के पदों पर इलेक्शन कराया जा रहा है.
बीडीसी बन सकता है ब्लॉक प्रमुख
यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 826 पद हैं. वहीं, राज्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्य के 75,255 पद हैं. बीडीसी सदस्य चुना जाने वाला ही ब्लॉक प्रमुख के लिए मानांकम दर्ज कर सकता है. ब्लॉक प्रमुख के लिए वोट भी बीडीसी सदस्य ही करते हैं.
WATCH LIVE TV