Asad Ahmed Funeral: माफिया अतीक के बेटे असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दादा हाजी फिरोज अहमद की कब्र के बगल दफन किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आरएएफ, सीआरपीएफ के जवान मौके पर मुस्तैद हैं. एलआईयू और आईबी को भी लगाया गया है. बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माफिया अतीक बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं होने पर बेहद गमजदा है. लॉकअप के अंदर बोरे पर लेट गया है. वह लॉकअप में विक्षिप्त जैसी हरकत कर रहा है. उसने विवेचक से कहा कि बेटे के जनाजे में शामिल होना मेरा अधिकार था. अल्लाह सब कुछ देख रहा है. किसी को अल्लाह माफ़ नहीं करेगा. मेरे पूरे परिवार को तुम सब खत्म करना चाहते हो. 


पुलिस की मौजूदगी में असद का अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक के बेटे असद का शव घर नहीं सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया. असद के शव को माफिया अतीक के किसी रिश्तेदार को नहीं सौंपा गया. पुलिस ने अपनी मौजूदगी में रिश्तेदारों से अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शव माफिया अतीक के घर नहीं ले जाने का फैसला लिया था. 


दो गोलियों में हुई असद की मौत 
असद और गुलाम के शरीर से एक-एक गोली बरामद की है. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, असद अहमद को दो गोलियां लगी हैं. एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई. वहीं, दूसरी गले में जाकर फंस गई. जबकि शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ से दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई. गोली लगने से ही दोनों की मौत हुई है. 


अचानक अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ी, अस्‍पताल ले जाना पड़ा, STF मददगारों को तलाश रही 


Atique Ahmed: बेटे की मौत पर बौखलाया अतीक बोला- मुझे बाहर आने दो फिर...,12 घंटे की पूछताछ में माफिया ने उगले अहम राज


अल्लाह की चीज थी अल्लाह के पास गई, असद के एनकाउंटर पर बोला अतीक अहमद का भाई अशरफ