Banda News: जहरीले कोबरा के डसते ही सांप पर टूट पड़ा युवक, बेहोशी हालत में युवक के साथ मरे सांप को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे परिजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2020364

Banda News: जहरीले कोबरा के डसते ही सांप पर टूट पड़ा युवक, बेहोशी हालत में युवक के साथ मरे सांप को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे परिजन

Banda News:  बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सिंचाई करते समय एक युवका को जहरीले सांप ने काट लिया. परिजन बेहोशी हालत में किशोर के साथ मरे हुए सांप को लेकर ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचे.

Banda News: जहरीले कोबरा के डसते ही सांप पर टूट पड़ा युवक, बेहोशी हालत में युवक के साथ मरे सांप को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे परिजन

अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सिंचाई करते समय एक युवका को जहरीले सांप ने काट लिया, इसके बाद उसने ने सांप को मौके पर ही मार डाला और बाल्टी में भरकर रख दिया और बेहोश हो गया. परिजन बेहोशी हालत में किशोर के साथ मरे हुए सांप को लेकर ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचे हैं. जहां पर किशोर का इलाज चल रहा है. वहीं सांप को देखकर हॉस्पिटल में मौजूद तीमारदार और मरीज वा डॉक्टर दंग रह गए.

आपको बता दें कि घटना मटौध थाना क्षेत्र के आलमखेर की है. जहां पर एक 13 वर्षीय किशोर जिसका नाम योगेंद्र है, खेत में सिंचाई कर रहा था. इस दौरान जहरीले सांप ने उसको डस लिया. सर्प के डसने के बाद भी योगेंद्र ने हार नहीं मानी और मौके पर मौजूद सर्प को मार डाला और बेहोश होकर गिर  गया. खेत मौजूद आसपास के लोगों ने जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

नाजुक हालात में योगेंद्र को लेकर के जिला अस्पताल पहुंचे हैं.  जहां पर उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. वहीं पास ही पड़े मृत सर्प को भी परिजन बाल्टी में भरकर जिला अस्पताल लाए हैं. परिजनों की मानें तो 13 वर्षीय किशोर खेत में सिंचाई कर रहा था. इस दौरान सर्प ने डस लिया. घटना की जानकारी होने पर हम लोग उसे ट्रामा सेंटर आए हैं. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जिस सर्प ने जोगेंद्र को डसा है उसको भी लेकर के अस्पताल आए हैं.

वहीं ट्रामा सेंटर में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र से एक स्नेक बाइट का मामला सामने आया है. योगेंद्र नाम के किशोर को इलाज के लिए लाया गया है, इलाज किया जा रहा है. बच्चे के साथ परिजन एक सर्प भी लाए हैं, जिसने बच्चों को डसा है. बच्चों की हालत अब ठीक है. 

Trending news