बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे अब कथावाचक की नई भूमिका में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीतांबर धारण कर लिया है. उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत रामनगरी अयोध्या से की है.
Trending Photos
अयोध्या: बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने नए अवतार के लिए सुर्खियों में हैं. सर्विस के दौरान सख्त और कड़क पुलिस अधिकारी की पहचान रखने वाले गुप्तेश्वर पांडेय वीआरएस लेकर राजनीति में आए. जेडीयू में शामिल तो हुए लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट ही नहीं दिया गया.
रामनगरी अयोध्या से शुरू की है नई पारी
अब उनका राजनीति से मोहभंग हो चुका है. गुप्तेश्वर पांडे अब कथावाचक की नई भूमिका में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीतांबर धारण कर लिया है. उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत रामनगरी अयोध्या से की है. हरिदास नगर कॉलोनी स्थित हरी सुदर्शन आश्रम में बिहार के पूर्व डीजीपी ने गीतोक्त संस्था के साथ श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया.
श्रीमद् भागवत कथा पाठ 15 जून से 22 जून तक चला. कोरोना संक्रमण के चलते कथा का प्रसारण जूम ऐप पर किया गया. वर्चुअली जुड़कर लोगों ने गुप्तेश्वर पांडेय के श्रीमद् भागवत कथा पाठ को सुना. पूर्व डीजीपी के कथा पाठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रीमद् भागवत कथा के वात्सल्य प्रेम का वाचन करते समय रो रहे हैं.
गोवर्धन और वृंदावन में करेंगे कथावाचन
गुप्तेश्वर पांडेय गोवर्धन में 16 से 22 जुलाई तक और वृंदावन के भोगला आश्रम में 24 से 30 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा पाठ करेंगे. इसका सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जाएगा. हरिदास नगर कॉलोनी के हरी सुदर्शन आश्रम के संचालक संजय शास्त्री ने बताया कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का श्रीमद् भागवत पाठ सुनने के लिए जूम ऐप पर बड़ी संख्या में लोग जुड़े.
WATCH LIVE TV