'मिशन-2022' के लिए BJP का 'प्रवासी' प्लान, बन रहा डेटाबेस, गुजरात-महाराष्ट्र के UP वालों पर ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand980015

'मिशन-2022' के लिए BJP का 'प्रवासी' प्लान, बन रहा डेटाबेस, गुजरात-महाराष्ट्र के UP वालों पर ध्यान

जपा नेताओं का दावा है की यूपी के प्रवासियों की बहुत बड़ी संख्या महाराष्ट्र और गुजरात में रहती है. पार्टी प्रवासियों का एक डेटाबेस तैयार कर रही है. इसका इस्तेमाल आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा संगठन के लोग प्रवासियों के घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क के लिए करेंगे.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. भाजपा ने इसके लिए रणनीति भी तैयार की है. पार्टी राज्य से बाहर रह रहे लोगों को योगी सरकार के उन निर्णयों और फैसलों के बारे में बताएगी जो उत्तर प्रदेश की अस्मिता से जुड़े हों और गवर्नमेंट को सूट करते हों. भाजपा नेताओं का दावा है की यूपी के प्रवासियों की बहुत बड़ी संख्या महाराष्ट्र और गुजरात में रहती है. पार्टी प्रवासियों का एक डेटाबेस तैयार कर रही है. इसका इस्तेमाल आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा संगठन के लोग प्रवासियों के घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क के लिए करेंगे.

मुजफ्फरनगर महापंचायत का गठवाला खाप ने किया बायकॉट, कहा- BKU अब एक ही परिवार का रह गया

भाजपा प्रवक्ता हीरो वाजपेयी की मानें तो महाराष्ट्र की आबादी में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी यानी 1.45 करोड़ उत्तर भारतीय हैं. इनमें से ज्यातातर बिहार और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं. महाराष्ट्र भाजपा की एक शाखा उत्तर भारतीय मोर्चा ने यहां रहने वाले यूपी के लोगों की मैपिंग शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में रहने वाले, डाॅक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, व्यवसायी और बाकी प्रोफेशनल्स की एक लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके अलावा कोरोना काल में जिन प्रवासी मजदूरों को यूपी में काम मिला, वही अब विधानसभा चुनाव में जीत की राह आसान करेंगे. उनकी मैपिंग सरकार ने पहले ही कर रखी है.

भाजपा सांसद वरुण गांधी का ट्वीट: किसानों का दर्द समझें, वे भी हमारे ही खून, उनसे बातचीत का रास्ता खोलें

पार्टी को ऐसा लग रहा है कि जो लोग यूपी से बाहर आ रहे हैं और चुनाव में शामिल नहीं हो पाते हैं, लेकिन उनके परिवार और रिश्तेदार राज्य में रह रहे हैं उन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. महाराष्ट्र भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे कहते हैं कि हमें पार्टी से असाइनमेंट मिला है. हम महाराष्ट्र में रहने वाले यूपी वालों का डेटाबेस तैयार कर रहे हैं. प्रवासियों से एक गूगल फॉर्म भरवाया जा रहा है जिसमें उनके जिले, तहसील, गांव और परिवार के बारे में जानकारी मांगी जा रही है. डेटाबेस तैयार करने के बाद यह जानकारी जुटाई जाएगी कि इनमें से कितने लोग चुनाव के दौरान अपने गांव जाने के लिए तैयार हैं.

किसान महापंचायत: राकेश टिकैट ने लगवाए 'अल्लाहु अकबर, हर-हर महादेव' के नारे, बोले- हमें समाज को जोड़ना है 

दूसरे राज्यों में रह रहे यूपी के लोगों को योगी सरकार के कार्यों के बारे में बताया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान योगी सरकार ने यूपी के लोगों को बाहर से लाने के लिए बसों और ट्रेनों का इंतजाम किया था. इन सरकारी सुविधाओं की मदद से लाखों लोग यूपी में अपने घरों तक पहुंचने में सफल रहे थे. भाजपा संगठन को उम्मीद है कि योगी सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों की मदद से यूपी के प्रवासियों को पार्टी के पक्ष में मोबलाइज किया सकता है और इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है. आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी गुजरात में रहने वाले यूपी वालों ने वाराणसी आकर नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल बनाया था और पार्टी को इस कैम्पेन का काफी लाभ मिला था.

WATCH LIVE TV

Trending news