Budget 2024 Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के इस मिनी बजट से लोगों को खास तोहफा मिलने की उम्मीद है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश भविष्य की ओर देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जनता के हित में काम शुरू हुए हैं. ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए गए हैं. हम सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास से आगे बढ़ रहे हैं.
- मोदी सरकार मध्यम वर्ग के लिए नई आवासीय योजना लाएगी. इसके लिए अगले 5 साल में 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास योजना की सीमा दिसंबर 2024 में खत्म हो रही है.
- पीएम आवास योजना में 3.5 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बजट को 66 फीसदी तक बढ़ाया गया है.
- नई आवास योजना में किराये के घरों में रहने वालों लोगों, चॉल या अवैध बस्तियों में रहने वाले परिवारों को फायदा दिया जाएगा. चुनाव बाद पूर्ण बजट में इसकी घोषणा की जाएगी. पीएम आवास योजना का मोदी सरकार की लोकप्रियता में बड़ा हाथ है.
- वित्त मंत्री ने कहा, कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ. 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे. पीएम आवास योजना में उत्तर प्रदेश सबसे अव्वल रहा है.
- सीतारमण ने आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी आयुष्मान योजना के कवर में लाने की घोषणा की. इससे लाखों की तादाद में इन महिलाओं को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
- सीतारमण ने कहा, पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए. इसमें 70 फीसदी से ज्यादा महिलाएं हैं. 83 लाख स्वयं सहायता समूहों का दायरा बढ़ाकर उन्हें शून्य या बेहद कम ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा.
-
-
देखें वित्तमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को लेकर क्या कुछ कहा