सीएम योगी का UP को बड़ा तोहफा, हर शहर में मिलेगा Free Internet, लगेंगे Wi-Fi
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand986436

सीएम योगी का UP को बड़ा तोहफा, हर शहर में मिलेगा Free Internet, लगेंगे Wi-Fi

सरकार द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, तहसील, कचहरी, ब्लॉक, रजिस्ट्रार ऑफिस, मेन मार्केट, अस्पतालों आदि जगहों पर वाई-फाई सुविधा दी जानी चाहिए...

सीएम योगी का UP को बड़ा तोहफा, हर शहर में मिलेगा Free Internet, लगेंगे Wi-Fi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ अपने राज्य को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. ऐसा तोहफा जिससे यूपी के युवा शायद खुशी से झूम उठें. दरअसल, लोगों की जरूरतों को देखते हुए योगी सरकार ने शहरों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा में बदलाव किया है. अब बड़े शहरों (10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों) में 10 और छोटे शहरों में 5 जगहों पर फ्री वाई-फाई सर्विस दी जाने वाली है.

CM योगी सख्त: हटाए गए नियुक्ति विभाग में तैनात 2 अफसर, IAS-PCS के ट्रासंफर-पोस्टिंग में अवैध वसूली का आरोप

पहले कम जगहों का था प्रस्ताव
बता दें, पहले बड़े शहरों में 5 जगह और छोटे शहरों में 2 जगहों पर ही मुफ्त वाई-फाई देने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे अब बदल कर बढ़ा दिया गया है. अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर के पहले हफ्ते में इस योजना की शुरुआत खुद सीएम योगी करेंगे. 

सांसद अतुल राय केस: पीड़िता आत्मदाह मामले में तत्कालीन ADCP के खिलाफ जांच के आदेश, ये हैं आरोप

मिशन युवा के अंतर्गत बना लक्ष्य
सरकार द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, तहसील, कचहरी, ब्लॉक, रजिस्ट्रार ऑफिस, मेन मार्केट, अस्पतालों आदि जगहों पर वाई-फाई सुविधा दी जानी चाहिए. बताया जा रहा है कि 'मिशन युवा' के तहत योगी सरकार का अहम लक्ष्य है कि जगह-जगह पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news