CMO Transfer List : यूपी में योगी सरकार ने पिछले दिनों 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे. एक बार फ‍िर योगी सरकार की तबादला एक्‍सप्रेस चली है. योगी सरकार ने गुरुवार को तीन सीएमओ के तबादले कर दिए. डॉ. कुलदीप सिंह को मुरादाबाद का सीएमओ (CMO) बनाया गया है. अभी कुलदीप सिंह बरेली जिला अस्‍पताल में वरिष्‍ठ परामर्शदाता पद पर तैनात थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. ओम प्रकाश को सुलतानपुर की जिम्‍मेदारी 
वहीं, डॉ. ओम प्रकाश को सुलतानपुर का सीएमओ बनाया गया है. वह अभी तक बहराइच में तैनात थे. डॉ. आशा राम को महोबा का सीएमओ बनाया गया है. वह अभी जिला कुष्‍ठ रोग अधिकारी कौशांबी में थे. बता दें कि इससे प‍िछले हफ्ते योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे. 



जून महीने में भी हुए थे ट्रांसफर


गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने जून महीने में 22 सीएमओ के तबादले किए थे. इसमें डॉ. इंदुकांत को बदायूं का सीएमओ, डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्‍तव को मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक वीकेआरटी जिला महिला चिकित्‍सालय बस्‍ती बनाया गया था. डॉ. गौतम सिंह को कन्‍नौज सौ सैय्या अस्पताल की जिम्‍मेदारी दी गई थी. डॉ. सुनीता बनौधा को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला च‍िकित्‍सालय जालौन से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्‍सालय जालौन बनाया गया था. डॉ. प्रबोध कुमार को वरिष्‍ठ परामर्शदाता एमडी नेत्र चिकित्‍सालय प्रयागराज से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक एमडी नेत्र चिकित्‍सालय प्रयागराज बनाया गया था. डॉ. वसुधा सिंह को वरिष्‍ठ परामर्शदाता सौ सैय्या संयुक्‍त अस्‍पताल से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक सौ सैय्या संयुक्‍त चिकित्‍सालय बनाया गया था. 


Watch: ज्ञानवापी के ASI सर्वे का रास्ता साफ होते ही हेमा मालिनी ने कर दी ये बड़ी मांग