UP साधने के लिए कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा', 12000 KM नापकर पार्टी कहेगी- 'हम वचन निभाएंगे'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand983524

UP साधने के लिए कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा', 12000 KM नापकर पार्टी कहेगी- 'हम वचन निभाएंगे'

यात्रा हर बड़े कस्बे से होकर गुजरेगी. प्रियंका गांधी ने इस यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी है. इस यात्रा के रूट और मुद्दों पर सलाहकार और रणनीति कमेटी के सदस्यों से सलाह ले रही हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (File Photo)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकें कर रही हैं. इन बैठकों का मकसद है उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को उसका खोया जनाधार कैसे वापस दिलाया जाए, इसके लिए क्या रणनीति होनी चाहिए. लखनऊ में पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी योजना साझा की.

सपा सांसद आजम खां को बड़ा झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर अब सरकार का कब्जा 

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने के लिए 12000 किलोमीटर की 'हम वचन निभाएंगे' प्रतिज्ञा यात्रा निकालेंगे. इस यात्रा के जरिए पार्टी जनता के करीब जाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस सलाहकार समिति और रणनीति कमेटी ने पूरे उत्तर प्रदेश में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकालने का निर्णय लिया है. यात्रा हर बड़े कस्बे से होकर गुजरेगी. प्रियंका गांधी ने इस यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी है. इस यात्रा के रूट और मुद्दों पर सलाहकार और रणनीति कमेटी के सदस्यों से सलाह ले रही हैं.

'हैलो, मैं अपर मुख्य सचिव बोल रहा हूं...रेप के आरोपी को छोड़ दो', पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी IAS

प्रियंका गांधी वाड्रा विशेष तौर पर 'हर गांव कांग्रेस' अभियान की समीक्षा कर रही हैं. इसको लेकर हर जोन से जुड़े पदाधिकारियों को जोन पर कार्य की लिखित जानकारी के साथ पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही वह प्रदेश में मौजूदा सियासी और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए 'मिशन यूपी 2022' को लेकर रणनीति भी बनाएंगी. उत्तर प्रदेश के सियासी और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन इस रणनीति का हिस्सा है. 

इलाहाबाद HC ने पुलिस हिरासत में पुजारी की मौत की जांच CBI को सौंपी, केस में पुलिसकर्मी ही हैं आरोपी

प्रियंका गांधी की सलाहकार और रणनीति कमेटी के बैठक के बाद प्रदेश चुनाव कमेटी के साथ बैठक होगी. इसके साथ ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ उनका शनिवार को भी संवाद होगा. प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस कार्यालय में चल रही बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' तथा विधान परिषद के नेता दीपक सिंह भी मौजूद हैं. गुरुवार को लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी के बैठकों का दौर शनिवार तक चलेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news