इस इंवेस्टमेंट से 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही गोरखपुर के विकास में भी एक नया अध्याय जुड़ेगा.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर में आदित्य बिड़ला ग्रुप करीब 700 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है. कंपनी यहां पेंट बनाने की औद्योगिक इकाई स्थापित करेगी. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से भीटी रावत में करीब 70 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दिया गया है, जिसे जिला प्रशासन की ओर से भी हरी झंडी दे दी गई है. कंपनी के प्रतिनिधि फरवरी महीने में ही प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं.
2000 से अधिक लोगों को रोजगार
इस इंवेस्टमेंट से 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही गोरखपुर के विकास में भी एक नया अध्याय जुड़ेगा. दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रतिनिधियों ने गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन से बात की है. उनकी कुछ आशंकाएं थीं, जिसका समाधान कर दिया गया है. अब कंपनी गीडा में अपनी औद्योगिक इकाई लगाएगी.
गोरखपुर के विकास को लगेगा पंख
आदित्य बिड़ला ग्रुप को पेंट बनाने की औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए गीडा में जो जमीन दी जाएगी, उस पर विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा. कंपनी द्वारा अपने स्तर पर जमीन को विकसित किया जाएगा. पेंट की इकाई लगाने के लिए पानी की अधिक जरूरत होगी, जिसे यहां आसानी से पूरा किया जा सकता है. इसके साथ ही बिजली की जरूरत भी पूरी होगी. आदित्य बिड़ला ग्रुप जैसे बड़े उद्योग घराने के आने से इस पूरे क्षेत्र का विकास हो सकेगा.
आदित्य बिड़ला समूह के बारे में जानें
आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला ग्रुप एक मल्टिनैशनल कंपनी है. दुनिया के कई देशों में इसकी इकाइयां हैं. कंपनी में करीब एक लाख 30 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. सीमेंट, गैर लौह धातुएं, उर्वरक, रसायन, इंसुलेटर, वित्तीय सेवाएं, दूर संचार, बीपीओ, आइटी सेवाएं, सुपर मार्केट आदि क्षेत्रों में यह कंपनी काम करती है. आदित्य बिड़ला ग्रुप कंपनी अपना 60 फीसद राजस्व देश के बाहर से प्राप्त करती है.
WATCH LIVE TV