दिशा को वाइल्डलाइफ में बहुत इंटरेस्ट था और साइंटिस्ट बनना चाहती थीं. घर आकर वह टीवी पर सिर्फ डिस्कवरी चैनल देखती थीं और कुछ नहीं. उनका एक सपना यह भी था कि वह वाइल्ड लाइफ रिसर्चर बनें.
Trending Photos
लखनऊ: कैडबरी डेयरी मिल्क से लेकर, एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी, बाघी और राधे जैसा कई मूवीज़ में काम कर लोगों का दिल जीत लेने वाली दिशा पाटनी आज 29 साल की हो गई हैं. क्या आप जानते हैं उनका कनेक्शन UP से है? जी हां, दिशा 13 जून 1992 को बरेली में ही जन्मी थीं और यहीं पली-बढ़ीं. वह हमेशा से ही एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि उनका सपना साइंस फील्ड में जाने का था. साइंटिस्ट बनने का था. लेकिन किस्मत और उनके टैलेंट को कुछ और ही मंजूर था और इसी के साथ सिनेमा को एक और लाजवाब एक्ट्रेस मिल गई.
क्या आप जानते हैं Sunday की छुट्टी हमें किसने दिलाई? यहां दीजिए जवाब...
जानते हैं दिशा पाटनी ने फैंस के लिए बनाई है एप?
यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि दिशा एक App Developer भी हैं. उन्होंने खुद ही एक एप डेवलप की है, जिससे वह अपने फैंस से कनेक्टेड रह सकें. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
फांसी के तख्त पर आखिरी सांस तक बिस्मिल ने गाया था 'सरफरोशी की तमन्ना,' जानें कैसे आईं ये अमर लाइनें
वाइल्ड लाइफ पर रिसर्च भी करना चाहती थीं दिशा
दिशा पाटनी बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अव्वल थीं. उन्होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से B.Tech (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री ली है. इतना ही नहीं, वह अपने स्कूल टाइम में हेड गर्ल भी रही हैं. उनके पिता ने कई साल पहले मीडिया को दिए एक इंटर्व्यू में बताया था कि दिशा को वाइल्डलाइफ में बहुत इंटरेस्ट था और साइंटिस्ट बनना चाहती थीं. घर आकर वह टीवी पर सिर्फ डिस्कवरी चैनल देखती थीं और कुछ नहीं. उनका एक सपना यह भी था कि वह वाइल्ड लाइफ रिसर्चर बनें.
पता है एक दिन में कितने शब्द बोल जाते हैं आप? हजार- दो हजार नहीं, चौंकाने वाली है संख्या
दिशा पाटनी की जा चुकी है याददाश्त
दिशा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वह सब कुछ भूलने लगी थीं. करीब 6 महीनों के लिए उनकी याददाश्त चली गई थी. मिड डे की एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि एक बार जिमनास्टिक्स की ट्रेनिंग के दौरान दिशा कॉन्क्रीट फ्लोर पर सिर के बल गिर गई थीं. वह चोट इतनी गंभीर थी कि दिशा को पूरे 6 महीने मेमोरी लॉस का सामना करना पड़ा. उन्होंने मीडिया को बताया भी था कि वह अपनी जिंदगी के वह 6 महीने भूल गई हैं. याद करना भी चाहें तो उन्हें कुछ याद नहीं आता.
WATCH LIVE TV