Father's Day 2023: फादर्स डे के मौके पर अपने प्यारे पापा को ऐसे करें Pamper, सेलीब्रेशन के ये आइडियाज बना देंगे दिन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1742087

Father's Day 2023: फादर्स डे के मौके पर अपने प्यारे पापा को ऐसे करें Pamper, सेलीब्रेशन के ये आइडियाज बना देंगे दिन

Father's Day celebration : पिता के बिना दुनिया ही नहीं है, ऐसे में पिता के दिन को बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करना तो बनाता है. आइए जानते हैं कि किस तरह से इस दिन को (Father's Day celebration ideas) सेलिब्रेट किया जाए.

happy father's day  (फाइल फोटो)

Father's Day 2023: पिता हमारे लिए जो करते हैं उसके लिए हम उनको थैंक्यू जैसा छोटा शब्द तो बोलकर काम नहीं चला सकते हैं, लेकिन इस दिन को उनके लिए खास बनाकर उनके प्रति आभार जरूर व्यक्त कर सकते हैं. फादर्स डे (Father's Day 2023) को और परफेक्ट तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए जरूरी है कि इस दिन अपने पिता को आप जीभरकर दुलार करें. क्योंकि पापा ने आपको हमेशा पैंपर किया है तो इस बार उन्हें वहीं पैंपर होने का फील कराना उनके दिन को खास बना सकता है.

पापा को इस तरह करें पैंपर (Ways to Pamper Dad on Father's Day)

फादर्स डे को स्पेशल बनाएं

हमारे पिता हमारे लाइफ में हर तरह की खुशियां लाते हैं और प्यार दूलार देते हैं. ऐसे में समय समय पर हमें भी उनको स्पेशल फिल कराना चाहिए. खासकर फादर्स डे को और स्पेशल बनाना तो बनता है. 

पैंपर करें पैंपर 
पिता के दिन को खास बनाने के लिए (Father's Day celebration ideas)  उन्हें पैंपर कर सकते हैं और अपने दूलार से उनकी दिन बना सकते हैं. ऐसा करने के कुछ तरीकों को तो अभी जान लीजिए. 

स्पेशल ब्रेकफास्ट बनाएं
फादर्स डे के दिन आप मां को भी किचन में न आने दें और मां और पापा दोनों के लिए स्पेशल नाश्ता बनाएं. कुछ ऐसा बनाएं जो आपके पापा को बहुत पसंद हो, उनका ऑल टाइम फेवरेट हो. ख्याल रखें की आपका बनाया नाश्ता हेल्दी भी हो. ये सरप्राइज पापा को पसंद आएगा.

हाउस पार्टी रख सकते हैं
घर पर ही पापा के लिए स्पेशल हाउस पार्टी रखें और पापा की फेवरेट चीजों को भी पार्टी में रखें. जोक्स कम्पटीशन या फिर उनके लिए कोई ऐसा कम्पटीशन रखें जिसमें उनरी रुचि हो. फ्रेंडली माहौल बनाने से पापा को खास महसूस होगा. 
 
वेलनेस पैकेज कराएं
वेलनेस रिट्रीट आपके पापा तो आराम और सुकून देगा, साथ ही नई एनर्जी से भी वो भर जाएंगे. मेडिटेशन रिट्रीट या फिर उनको स्पा रिसॉर्ट ले जाएं. पापा को रोजमर्रा की जिंदगी से फ्री रखें.

पापा को आउटिंग पर ले जाएं
फादर्स डे पर आप उनको पिकनिक पर लेकर जा सकते हैं और पापा के इंटरेस्ट वाली एक्टिविटी करवा सकते हैं. क्रिकेट या बास्केट बॉल जैसे गेम का प्लान भी बना सकते हैं और उनके साथ खेल भी सकतै है. 

पुरानी तस्वीरें
पुराने एल्बम को आज निकालकर उनके साथ बैठकर देखें. पुरानी यादों पर साथ बैठकर ठहाके लगाए. ऐसा भी कर सकते हैं कि आप पुरानी तस्वीरों को नए फ्रेम में लगवाकर उनको प्रेजेंट भी कर सकते हैं. 

डैड जोक
पिताजी के चुटकुले हमेशा ही फनी रहे हैं, कभी फनी नहीं भी होते हैं लेकिन आपको बस इतना करना है कि इस फादर्स डे आप घर पर ही एक डैड जोक्स टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं और चुटकुलों का स्टैंडअप कर सकते हैं. 

डैड को डिनर डेट पर ले जाएं
इस फादर्स डे पर पापा के लिए कुछ खास करने के लिए आप उनको डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं. किसी फैंसी रेस्टोरेंट में उनको उनके पसंद का खाना खिलाएं और पुराने अच्छे दिनों को दिन को उनके साथ याद करें.

और पढ़ें- UP Weather Alert: यूपी में जल्द दिखेगा बिपरजॉय का असर, बारिश तूफान के लिए रहें तैयार, मॉनसून के आने की ये है तारीख

और पढ़ें- Electricity in UP : यूपी में अघोषित बिजली कटौती से नाराज सीएम योगी ने अधिकारियों को किया तलब, कहा- पैसों की कमी नहीं...

WATCH: शादी में नाचते-नाचते ऐसा बैठा युवक, फिर चार कंधों पर पहुंचा श्मशान

Trending news