G-20 Summit : वाराणसी में आज एस जयशंकर की अध्यक्षता में जी-20 बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1733012

G-20 Summit : वाराणसी में आज एस जयशंकर की अध्यक्षता में जी-20 बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे पीएम मोदी

G-20 Summit : वाराणसी में आज जी-20 के आर्थिक व सामाजिक विकास मंत्रियों की मीटिंग होनी है. जिसमें आर्थिक मंदी के साथ ही विकासशील देशों पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ और जलवायु परिवर्तन समेत कई और मुद्दों पर चर्चा की जानी है.

G-20 Summit (फाइल फोटो)

वाराणसी : जी-20 (G-20 Summit) के आर्थिक व सामाजिक विकास मंत्रियों की अहम बैठक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज से यानी 11 जून 2023 से लेकर 13 जून, 2023 को होनी है. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता इस मीटिंक को संपन्न कराया जाएगा और इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन देंगे. 

कई मुद्दों पर होगी है चर्चा
वैश्विक आर्थिक विकास के रास्ते में फिलहाल नई चुनौतियां है और ऐसी स्थिति में G-20 Summit हो रही है. फिलहाल, वाराणसी में होने वाली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. जैसे कि- 

आर्थिक मंदी
विकासशील देशों पर बढ़ रहा कर्ज
जलवायु परिवर्तन संबंधी संमस्या 
दुनिया में बढ़ती गरीबी व असमानता
खाद्य औरर ऊर्जा संबंधी समस्या
सप्लाई चेन से जुड़ी समस्या
भू-राजनैतिक तनाव संबंधी समस्या और 
ऐसे ही कई अहम मुद्दे

बैठक के विवादास्पद न हो जाए
जी-20 डेवलपमेंट मिनिस्टर्स मीटिंग को इस समूह की सबसे अहम मीटिंग के रूप में देखा जा रहा है. सितंबर, 2023 में जी-20 की शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में होनी है जिसके बाद संयुक्त घोषणा पत्र जारी होगा, जिसके अंतिम रूप के लिए इस बैठकी अहम भूमिका होगी. यूक्रेन-रूस युद्ध के मुद्दे पर रूस पर निशाना साधे जाने के भी आसार है और संभावना इस बात की भी है कि कही बैठक के विवादास्पद न हो जाए. 

वाराणसी के बैठक में दो विषय मुख्य 
विदेश मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है कि विकासशील व गरीब देशों से संबंधित कई मुद्दों को इस दौरान भारत के द्वारा उठाया जाएगा और जिन पर फैसला लिया जाएगा सितंबर, 2023 में सहस्त्राब्दी लक्ष्यों (एसडीजी) पर जो बैठक संयुक्त राष्ट्र महाअधिवेशन के दौरान होनी है उसमें चर्चा की जाएगी. वाराणसी की मीटिंग के लिए मुख्य रूप से दो विषय हैं एक एसडीडी के लक्ष्यों को पाने के लिए साझा कार्ययोजना, दूसरा विषय 'हरित विकास' से जुड़ा है. दो सौ विदेशी गेस्ट इस मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं. 

और पढ़ें- Litchi Side Effects: कुछ लोग लीची से दूर ही रहें, कई गुणों वाले इस फल के कई नुकसान भी हैं, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, पढ़िए किस राशि के लिए बन रहे हैं शुभ योग

WATCH: ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में बड़ा खुलासा, Whatsapp Chat से सामने आई मौलवी की साजिश

Trending news