Trending Photos
दीपेश शर्मा/ हाथरस: पंचायत चुनाव में यूपी के हाथरस जिले में कद्दावर विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के घर में हुई रिश्तों की जोर आजमाईश का परिणाम भी सामने आ गया है. यहां वार्ड संख्या 14 के जिला पंचायत के सदस्य के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में जेठानी ने देवरानी को हरा दिया.
पूर्व ऊर्जा मंत्री की पत्नी सीमा उपाध्याय ने वार्ड सं 14 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव निर्दलीय रहते हुए अपनी निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय क्षमा शर्मा को 5510 वोट के अंतर से हराकर जीत लिया. बीजेपी की टिकिट पर उनसे मुकाबला कर रहीं उनके देवर पूर्व विधायक तथा पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय की पत्नी ऋतु उपाध्याय तीसरे स्थान पर रहीं.
Mainpuri Gram Panchayat Chunav Results: पिंकी देवी बनी प्रधान, परिणाम से पहले हार गई जिंदगी की जंग
आपको बतादें कि सीमा उपाध्याय वर्ष 2000 और 2005 में हाथरस जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और वर्ष 2009 में वह सिनेस्टार राजबब्बर को चुनाव हराकर आगरा की फतेहपुरसीकरी सीट से बीएसपी की सांसद रह चुकी हैं. हाथरस जिले में जिला पंचायत सदस्य की कुल 24 सीट हैं. चुनाव परिणामों के अनुसार इनमें से 11 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है. एसपी व आरएलडी गठबंधन को 6 सीट पर जीत मिली है. 6 सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई है जबकि एक सीट बीएसपी के खाते में गयी है.
WATCH LIVE TV