क्या है PNR नंबर का मतलब? सीट कंफर्मेशन चेक करने से पहले जान लें इससे जुड़ी ये 5 खास बातें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand917522

क्या है PNR नंबर का मतलब? सीट कंफर्मेशन चेक करने से पहले जान लें इससे जुड़ी ये 5 खास बातें

पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड. यह 10 डिजिट वाला नंबर होता है. इस 10 डिजिट के नंबर में आपकी पूरी जानकारी छुपी होती है. पीएनआर में शुरू की तीन डिजिट आप जर्नी कहां से करने जा रहे हैं, इस बारे में बताती हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: ट्रेन में रिजर्वेशन कराते समय आपको एक  PNR नबंर मिलता है. चाहे आप ऑनलाइन या विंडो टिकट लेते है तो उसमें 10 नंबर का पीएनआर नंबर दर्ज होता है. जिसकी मदद से टिकट की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त किया जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि पीएनआर नंबर का मतलब क्या होता है और PNR का फुल फॉर्म क्या है. आइए जानते हैं इस नंबर से जुड़ी खास बातें...

क्या है PNR Number का मतलब?
पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड. यह 10 डिजिट वाला नंबर होता है. इस 10 डिजिट के नंबर में आपकी पूरी जानकारी छुपी होती है. पीएनआर में शुरू की तीन डिजिट आप जर्नी कहां से करने जा रहे हैं, इस बारे में बताती हैं. 

VIRAL VIDEO: मजदूर के दिमाग की कायल हुई दुनिया, चारों ओर हो रही है चर्चा

क्या है PNR Number का फुल फॉर्म?
पीएनआर नंबर की फुल फॉर्म जानकर आप खुद समझ जाएंगे कि यह कोड किस वजह से तैयार किया जाता है. पीएनआर की फुल फॉर्म है Passenger Name Record यात्री के नाम का रिकॉर्ड. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि पीएनआर में कौनसी जानकारी छिपी होती है. पीएनआर कोड जब आप टिकट बुक करते हैं, उसी वक्त तैयार हो जाता है.

दुकान खुलने के बाद खुशी से डांस करने लगा दुकानदार,सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

PNR Number कैसे चेक करें?
आप IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से Online PNR Number के स्थिति की जांच सकते हैं. इसके अलावा आप पेटीएम पर भी PNR नंबर की जांच कर सकते हैं. मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी इसकी स्थिति की जानकारी ले सकते हैं. आप आरक्षण चार्ट से भी PNR स्थिति के बारे में पता लगा सकते हैं. 

PNR Number से जुड़ी खास बातें 
PNR की शुरू की 3 डिजिट बताती हैं कि किस PRS (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) क्रिसके द्वारा डेवलप किया गया है. 3 डिजिट से यह पता चलता है कि पैसेंजर का रिजर्वेशन किस जोन से हुआ है. 

जैसे मुंबई पीआरएस के तहत CR, WR और WCR जोन आते हैं. इसका PNR 8 & 9 से शुरू होता है. मान लीजिए राजधानी एक्सप्रेस में कोई टिकट मुंबई से दिल्ली की बुक हुई है जिसका स्टार्टिंग स्टेशन मुंबई है तो PNR 8 से शुरू होगा.

PNR की अगली 7 डिजिट में पैसेंजर से जुड़ी तमाम जानकारियां छुपी होती है. इसमें ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, डिस्टेंस के साथ ही जर्नी करने वाले यात्रियों की डिटेल होती है.

आप स्लिपर, एसी 1, एसी 2, एसी 3 किस क्लास में यात्रा करेंगे. आपका पारंभिक और आखिरी स्टेशन कौन सा होगा. किस स्टेशन से आपने रिजर्वेशन करवाया है यह डिटेल भी मेंशन होती है.

WATCH LIVE TV

Trending news