Late Trains List: कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स और बसें भी हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1525029

Late Trains List: कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स और बसें भी हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. ऐसे में घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें...

Late Trains List: कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स और बसें भी हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Late Trains List: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते ट्रेन और विमान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं. गुरुवार को घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 23 ट्रेनें लेट चल रही हैं. वहीं, कई फ्लाइट्स का समय भी डिले हुआ है. 

यहां देखें लेट ट्रेनों की पूरी सूची-: 

fallback

 

ये ट्रेनें भी लेट रहीं 
भठिंडा से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस 13 घंटे देरी से लखनऊ जंक्शन पहुंची. जयनगर अमृतसर स्पेशल 11 घंटे, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 9.15 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 7.30 घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस 4.15 घंटे, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे, त्रिवेणी एक्सप्रेस चार घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस तीन घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस आठ घंटे, जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल पांच घंटे, दून एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस व हिमगिरी तीन-तीन घंटे देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची. 

फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर 
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य हो गई है. जिसके चलते चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6ई-6232 तथा मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-5205 कैंसिल कर दी गईं. इंडिगो की इंदौर से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6ई-7127 सवा दो घंटे देरी से लैंड हो सकी. 

लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट क्यूपी-1122 ढाई घंटे देरी की शिकार हुई. इसके अलावा लखनऊ इंडिगो की पुणे से लखनऊ की फ्लाइट 6ई-338 सवा दो घंटे, इंडिगो की शारजाह से लखनऊ की उड़ान 6ई-1412 ढाई घंटे, मुंबई से लखनऊ आने वाली गोएयर की जी8-397 डेढ़ घंटे, गोएयर की लखनऊ मुंबई उड़ान जी-8396 पौने दो घंटे, मुंबई लखनऊ गोएयर फ्लाइट जी8-306 सवा एक घंटे, गोएयर की लखनऊ मुंबई फ्लाइट जी8-307 डेढ़ घंटे, लखनऊ से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6ई-104 एक घंटे, मस्कट से लखनऊ आने वाली ओवी-795 पैंतालीस मिनट और लखनऊ इंडिगो की कोलकाता से अमौसी आने वाली 6ई-811 चालीस मिनट तथा इंडिगो की जयपुर लखनऊ फ्लाइट 6ई-7319 आधे घंटे लेट रही. 

कोहरे के चलते लखनऊ की 80 बस सेवा रद्द 
परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग सहित परिक्षेत्र के अन्य बस अड्डों से रात में चलने वाली तकरीबन 80 बसों को कोहरे की वजह से बीती रात निरस्त कर दिया गया. 

Trending news