Jaya Kishori Quotes: कथावाचिका जया किशोरी कई ऐसी बातें बोल जाती हैं जो जीवन जीने का तरीका सिखा जाता है. उन्होंने बच्चों को लेकर भी अपनी बात रखी हैं.
Trending Photos
Jaya Kishori Quotes: कथावाचिका जया किशोरी जीवन के अलग अलग पहलुओं पर बात करती हैं और एक सुंदर जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित करती हैं. इस तरह उन्होंने बच्चों को लेकर भी कई बातें बताई हैं जिन्हें माता पिता को गौर से समझना चाहिए. मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी कहती हैं कि बच्चों को बचपन से ही संस्कार देना चाहिए. वे समझदार हो जाएंगे तब संस्कार देंगे, अगर आप ये सोचते हैं तो यह आपकी बड़ी भूल है क्योंकि जब बच्चे समझदार हो जाते हैं तो वो आपको समझदार नहीं समझते.
भक्त नरसी
जया किशोरी आगे कहती हैं कि एक दिन सबको ही भगवान के पास जाना है और इस बात को हम जितनी जल्दी समझ लें अच्छा है. जया कहती हैं कि भगवान में आप जितना ज्यादा मन लगाते हैं आपका मन उतना ही उचटता है लेकिन अगर किसी को प्रभु की लगन एक बार लग गई तो भी उसको कुछ और हीं सूझता है. वो आगे कहती हैं कि ऐसे ही भक्त नरसी थे जो गूंगे और बहरे जन्में थे. लेकिन उनकी भक्ति कुछ ऐसी थी कि भगवान का कीर्तन उनको कहीं भी सुनाई दे दे वो वहीं पर बैठ बैठे मग्न हो जाते थे. भगवान की ये कृपा ही थी कि गूंगे होने के बाद भी वो राधे-कृष्ण बोलने लग गए थे जो कि हैरान करने वाली बात है. अपने सच्चे भक्त के कष्ट भगवान दूर करते हैं.
राधा-कृष्ण कौन हैं?
आपको बता दें कि जया किशोरी अपनी कथाओं में कई मोटिवेशनल बातें बोल जाती हैं जो जीवन जीने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है. आधुनिकता के नाम पर अपनी संस्कृति को भूलने और अपने संस्कारों को खो देने वालों के लिए जया किशोरी कहती हैं कि आधुनिकता के नाम पर आप इस कदर भी आगे न बढ़ जाएं कि आगे पीढ़ी पूछने लगे कि राधा-कृष्ण कौन हैं?
भागवत और सत्संग
जया किशोरी कहती हैं कि नई चीजें सीखना या फिर उनका अनुशरण करने में कोई बुराई नहीं है पर अपनी पुरातन पंरपराएं भी हमें नहीं भूलना. उन्होंने कहा जब आप कथा, भागवत और सत्संग में जाएं तो वहां से अपने घर कुछ अच्छी बातें लेकर आए, नहीं तो वहां जाने का कोई लाभ नहीं है.
और पढ़ें- Ghaziabad Noida Metro: गाजियाबाद-नोएडा के लोग हो जाएं तैयार, इस रूट पर जल्दी शुरू होगी मेट्रो
WATCH VIDEO दो गज जमीन के लिए दो-दो हाथ, महिला प्रधान की कर दी पिटाई, देखें वीडियो