UPSSSC: समूह ‘ग’ भर्ती से पहले शुरू हुए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’, अब तक हुए इतने लाख रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand879894

UPSSSC: समूह ‘ग’ भर्ती से पहले शुरू हुए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’, अब तक हुए इतने लाख रजिस्ट्रेशन

पंजीकरण की मौजूदा स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि 30 लाख से 40 लाख के करीब युवा इसमें पंजीकरण कराएंगे.

UPSSSC: समूह ‘ग’ भर्ती से पहले शुरू हुए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’, अब तक हुए इतने लाख रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) कराने की सुविधा शुरू की थी. इसके तहत प्रदेश भर से अब तक 324044 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन का फार्म भरा है. यूपीएसएसएससी द्वारा समूह ‘ग’ की भर्ती से पहले शुरू किए गए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भरमार है. अब तक 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं.

UPSSSC भर्ती: UPSSSC ग्रुप सी भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का Exma पैटर्न और सिलेबस तय, गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग

30 से 40 लाख युवा करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पंजीकरण की मौजूदा स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि 30 लाख से 40 लाख के करीब युवा इसमें पंजीकरण कराएंगे. इसमें से 33476 के प्रमाण पत्रों का सत्यापन (Varification) हो चुका है और 29752 को ई-लॉकर (E-Locker) भी दिया गया है. 

DRDO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए फटाफट करें आवेदन

ई-परीक्षा वेबसाइट
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Subordinate service selection commission) ने ई-परीक्षा नाम से वेबसाइट बनवाई है. जानकारी के मुताबिक इस वेबसाइट को बहुउपयोगी बनाया जाएगा जिससे आगे चलकर अन्य भर्ती बोर्ड भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इस बेवसाइट के सहारे आवेदन लिया जा सकेगा. 

बार-बार पंजीकरण की जरूरत नहीं
भर्ती प्रक्रिया करने के लिए दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू की गई है. नौकरी पाने के लिए युवाओं को पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary qualification examination) पास करनी होगी. इसके बाद ही वह मुख्य परीक्षा (Main Exam) में शामिल हो पाएगा. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराने से पहले वन टाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया. इसके मुताबिक जो पंजीकरण कराएगा वही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा और इसके आधार पर मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होगा.

ऑफशियल बेवसाइट
https://upsssc.com/

यूपी के टीचरों को भरना होगा कैरेक्टर रोल, रिपोर्ट के आधार पर होगा इंक्रीमेंट और प्रमोश

WATCH LIVE TV

Trending news