प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो घंटे की होगी और इस एग्जाम (Exam) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) की व्यवस्था होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary qualification examination) का पाठ्यक्रम तय हो गया है. गुरुवार को हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक मुकुल सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई. एग्जाम से संबंधित पाठ्यक्रम का आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
DRDO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए फटाफट करें आवेदन
ऑफशियल बेवसाइट
https://upsssc.com/
दो घंटे की होगी परीक्षा
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो घंटे की होगी और इस एग्जाम (Exam) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) की व्यवस्था होगी. एक सवाल गलत होने पर 1/4 अंक काट दिया जाएगा.
SBI PO Prelims Result: SBI PO प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, वेबसाइट खुलने में दिक्कत
क्लास-8 लेवल का पाठ्यक्रम
इसमें कक्षा 8 के लेवल का भारतीय इतिहास, भारतीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान के जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसके साथ ही कक्षा आठ के लेवल की प्रारंभिक अंकगणित, तर्क एवं तर्कशक्ति, सामान्य हिंदी, सामायिकी, सामान्य जागरूकता, गद्य विश्लेषण एवं विवेचन, ग्राफ का विवेचन और विश्लेषण संबंधी सवाल पूछे जाएंगे. 6 सवाल 10-10 नंबर के होंगे और बाकी पांच-पांच अंक के होंगे. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग शासन से मंजूरी मिलने के बाद पाठ्यक्रम को ऑनलाइन (Online) करेगा, जिससे समूह ‘ग’ की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी मिल सके.
रिजल्ट परसेंटाइल के आधार पर होगा जारी
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा रिजल्ट परसेंटाइल के आधार पर जारी किया जाएगा. इसके आधार पर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा.
यूपी के टीचरों को भरना होगा कैरेक्टर रोल, रिपोर्ट के आधार पर होगा इंक्रीमेंट और प्रमोशन
WATCH LIVE TV