Karwa Chauth 2022 Moonrise Time: आज करवा चौथ है. ऐसे में आपको बताते हैं कि आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा, आइये जानते हैं....
Trending Photos
Karwa Chauth 2022 Moonrise Time: हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत (Karva Chauth 2022) का खास महत्व है. सुहागिनें अपनी पतियों की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. यह व्रत हर साल कार्तिक मास (Kartik Month 2022) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है. इस व्रत में सुहागिनें चांद को देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. ऐसे में आइये जानते हैं आपके शहर में चांद किस समय निकलेगा....
यूपी के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय (UP mein Chand Kab Niklega)
लखनऊ (Lucknow Chand Nikalne ka Samay)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चांद 13 अक्टूबर को 07 बजकर 59 मिनट पर निकलेगा.
नोएडा (Noida Chand Nikalne ka Samay)
नोएडा में 13 अक्टूबर को चांद 08 बजकर 08 मिनट पर निकलेगा.
प्रयागराज (Prayagraj Chand Nikalne ka Samay)
प्रयागराज में 13 अक्टूबर को चांद 07 बजकर 57 मिनट पर निकलेगा.
कानपुर (Kanpur Chand Nikalne ka Samay)
कानपुर में 13 अक्टूबर को चांद 08 बजकर 02 मिनट पर निकलेगा.
गोरखपुर (Gorakhpur Chand Nikalne ka Samay)
गोरखपुर में 13 अक्टूबर को चांद 08 बजकर 14 मिनट पर निकलेगा.
अयोध्या (Ayodhya Chand Nikalne ka Samay)
अयोध्या में 13 अक्टूबर को चांद 07 बजकर 53 मिनट पर निकलेगा.
वाराणसी (Varanasi Chand Nikalne ka Samay)
वाराणसी में 13 अक्टूबर को चांद 07 बजकर 54 मिनट पर निकलेगा.
एमपी के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय (MP MoonRising Time on Karwa Chauth)
इंदौर- 08 बजकर 27 मिनट पर
ग्वालियर- 08 बजकर 11 मिनट पर
सतना- 08 बजकर 09 मिनट पर
भारत के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय (Karwa Chauth Par Chand Kab Dikhega)
दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
बैंगलौर- 08 बजकर 40 मिनट पर
असम- 07 बजकर 11 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
करवा चौथ शुभ मुहूर्त
व्रत समय- सुबह 06:20 से रात 08:09 बजे तक
अवधि- 13 घण्टे 49 मिनट
पूजा मुहूर्त- शाम 05:54 बजे से 07:09 बजे तक
अवधि- 01 घण्टा 15 मिनट
करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय- रात 08:09 बजे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.