घर बैठे राशन कार्ड से लिंक करें आधार कार्ड, मिनटों में हो जाएगा काम
Advertisement

घर बैठे राशन कार्ड से लिंक करें आधार कार्ड, मिनटों में हो जाएगा काम

 आप आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करके 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना का लाभ उठा सकते हैं. और देश के किसी भी राज्य की राशन कार्ड की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: राशन कार्ड की मदद से पात्र लाभार्थियों को कम दामों में राशन मिलता है. केंद्र सरकार ने देश के राशन कार्ड धारक नागरिकों को लाभ पहुंचाने के 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना की शुरुआत की है. कोरोना काल में, केंद्र सरकार ने सभी राशन कार्ड धारक नागरिकों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया था. आप आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करके 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना का लाभ उठा सकते हैं. और देश के किसी भी राज्य की राशन कार्ड की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं.

Viral Video: इन बच्चों ने 'कोई दीवाना कहता है' सुनाकर जीता दिल, दीवाने हुए लोग

ऐसे ऑनलाइन लिंक करें आधार कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद 'Start Now' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यहां पर अपना पता जिला राज्य सहित भरना होगा.
स्टेप 4: इसके बाद 'Ration Card Benefit' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि भरना होगा.
स्टेप 6: इन जानकारियों को भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
स्टेप 7:  यह OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट होने का मैसेज मिलेगा.
स्टेप 8:  प्रक्रिया पूरी होते ही आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा और आपका आधार आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा.

Viral Video: गाय ने बच्ची के साथ खेला फुटबॉल, देखकर आ जाएगा मजा

ऑफलाइन भी लिंक कर सकते हैं अपना आधार कार्ड
जानकारी के अनुसार, राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कराने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटी राशन कार्ड केंद्र पर जमा करनी होगी. इसके अलावा राशन कार्ड केंद्र पर आपका आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन भी कर सकता है. इस प्रकिया के माध्यम से जैसे ही आपका आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news