IPL 2023, LSG vs GT Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में पॉइंट टेबल पर नंबर वन पर काबिज गुजरात टाइटंस और नंबर दो पर काबिज लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच भिड़ंत होगी. ऐसे में आइये जानते हैं कि किन प्लेयर्स को चुनकर आप बेस्ट ड्रीम 11 टीम तैयार कर सकते हैं.
Trending Photos
IPL 2023, LSG vs GT Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला मुकाबला रविवार, 7 मई को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच होना है. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) हैं, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं. ऐसे में देखना होगा कि दोनों कप्तान किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं. वहीं, ड्रीम 11 खेलने के शौकीन फैंस के लिए भी एक परफेक्ट टीम बनाने की चुनौती होगी. ऐसे में आपकी फैंटसी टीम बनाने के लिए हम आपको सुझाव दे रहे हैं, जिससे आपको मदद मिल सकती है. आइये जानते हैं कि अपनी फैंटसी टीम के लिए किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 प्रीडिक्शन (LSG vs GT Dream 11 Prediction)
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: डेविड मिलर, काइल मेयर्स (C), आयुष बडोनी, विजय शंकर
ऑल राउंडर: मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, राशिद खान (VC), मोहम्मद शमी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (LSG vs GT Probable Playing XIs)
लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (LSG Possible Playing 11): क्रुणाल पांड्या (C),निकोलस पूरन (WK),मनन वोहरा, काइल मेयर्स करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टॉयनिस, कृष्णप्पा गौथम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 (GT Possible Playing 11): हार्दिक पांड्या (C),रिद्धिमान साहा (WK),अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
गुजरात टाइटंस टीम (Gujarat Titans Squad): हार्दिक पांड्या (C),रिद्धिमान साहा (Wk),विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शुभमन गिल, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, यश दयाल.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (Lucknow Super Giants Squad): क्रुणाल पांड्या (C),निकोलस पूरन (WK), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, ,कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, क्विंटन डी कॉक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करुण नायर.