मैगी रेसिपी के इस वर्जन की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जहां नूडल्स को बड़ी हरी मिर्ची के अंदर भरा गया है. मैगी के इस वर्जन पर लोग अपने-अपने तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. मैगी मिर्च (Maggi Mirch) की इस तस्वीर ने बवाल मचा दिया है.
Trending Photos
Maggi Mirch Ka Tadka: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब रेसिपी शेयर की जा रही है. इस रेसिपी का नाम है मैगी मिर्च (Maggi Mirch), जी हां सही पढ़ा आपने. सोशल मीडिया पर मैगी मिर्च की तस्वीर शेयर किए जाने के बाद से तेजी से Viral हो रही है. कई बार लोग मैगी के साथ ऊट-पटांग एक्सपेरिमेंट भी करते हैं. जी हां, मैगी के साथ कुछ ऐसा ही एक और एक्सपेरिमेंट होते हुए देखा गया है.
सब की फेवरेट है मैगी
वैसे मैगी खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है लेकिन बच्चों को तो ये बेहद पसंद आती है. बच्चे हो या बड़े हर किसी की फेवरेट है मैगी. मैगी रेसिपी के इस वर्जन की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जहां नूडल्स को बड़ी हरी मिर्ची के अंदर भरा गया है. मैगी के इस वर्जन पर लोग अपने-अपने तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. मैगी मिर्च (Maggi Mirch) की इस तस्वीर ने बवाल मचा दिया है.
अजीबोगरीब रेसिपी ने किया लोगों का दिमाग खराब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस मैगी की अजीबोगरीब रेसिपी ने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही मैगी गोलगप्पा और मैगी आइसक्रीम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं एक आचार बनाने वाली हरी मिर्च दिखाई दे रही है इस मिर्च के बीच में आप सभी मैगी की स्टफ देख सकते हैं इस मैगी की नई डिश को भरवां मैगी मिर्च का नाम दिया गया है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन.
Stuffed Maggie mirch pic.twitter.com/hnBhek4031
— जिज्ञासा (@imcurious__) September 28, 2021
ज्यादातर लोग इस तस्वीर को देखकर भड़के हुए हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इसके अलावा कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने तो दूसरे अजीबोगरीब मैगी कॉम्बो भी शेयर किए. हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हं इश कॉम्बो से कोई खास ऐतराज़ नहीं है.
Honestly kene taste?? if good I will try to make this
— Dimpal Goswami (@dimpalgoswami) September 29, 2021
एक यूजर ने कमेंट किया, "मैगी मिर्च का तड़का, पूरा ट्विटर भड़का." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में अच्छा स्वाद हो सकता है."
Stuffed Maggie mirch pic.twitter.com/hnBhek4031
— जिज्ञासा imcurious__) September 28, 2021
WATCH LIVE TV