Modi Government Ministers Portfolio: मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा हो गया है. जितिन प्रसाद से लेकर अनुप्रिया पटेल को बड़े मंत्रालय मिले हैं. अजय टम्टा सड़क परिवहन राज्यमंत्री बने हैं. राजनाथ सिंह को एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.
Trending Photos
Modi government: मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा हो गया है. नितिन गडकरी फिर से सड़क एवं परिवहन मंत्री बने हैं. अमित शाह को एक बार फिर गृहमंत्रालय की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय मिला है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार भी उनको मिला है. जितिन प्रसाद से लेकर अनुप्रिया पटेल को बड़े मंत्रालय मिले हैं. अजय टम्टा सड़क परिवहन राज्यमंत्री बने हैं. राजनाथ सिंह को एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. हर्ष मल्होत्रा को परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है. ज्यादातर के मंत्रालय में फेरबदल नहीं किया गया है.
एस जयशंकर को फिर से विदेश मंत्रालय का जिम्मा मिला है.मनोहर लाल खट्टर को शहरी विकास मंत्रायल की जिम्मेदारी दी गई है, इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जीतन राम मांझी को सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय का जिम्मा मिला है. शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय का प्रभार मिला है. इसके अलावा पीयूष गोयल को कॉरपोरेट मंत्रालय का प्रभार मिला है. टोखन साहू शहरी विकास राज्यमंत्री बने हैं. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय, मनसुख मडाविया को खेल एवं श्रम मंत्री बनाया गया है. राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्री, किरन रिजिजू को संसदीय कार्यकारी मंत्री का प्रभार मिला है.
गजेंद्र सिंह शेखावत को पर्यटन मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय, भूपेन्द्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय, सीआर पाटिल को जलशक्ति मंत्रालय, जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान मिली है. हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. सर्वानंद सोनेवाल को जल परिवहन मंत्रालय मिला है. प्रहलाद जोशी खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय, रवनीत सिंह बिट्टू को अल्पसंख्यक मंत्रालय और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार मंत्रालय मिली है.
एचडी कुमार स्वामी को भारी उद्योग और स्टील मंत्रालय, अर्जुन राममेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है. अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला है. गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय, सुरेश गोपी को पर्यटन राज्यमंत्री, ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री, वीरेंद्र कुमार को सामाजिक कल्याण, जुएल ओरांव को आदिवासी मंत्रालय, राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति मंत्रालय, जयंत चौधरी को कौशल विकास मंत्रालय मिला है. जितेंद्र सिंह को विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय मिला है. पंकज चौधरी वित्त राज्य मंत्री, मनसुख मांडविया खेल मंत्री बने हैं. चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण विभाग मिला है.
मोदी कैबिनेट का पहला फैसला; पीएम आवास योजना से बनेंगे 3 करोड़ घर, यूपी में बनेंगे सबसे ज्यादा मकान