Parliament News: संसद में मौजूद डिंपल यादव और दानिश अली ने बताया- कैसे 60 सेकेंड में हुआ पूरा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2008735

Parliament News: संसद में मौजूद डिंपल यादव और दानिश अली ने बताया- कैसे 60 सेकेंड में हुआ पूरा हमला

Parliament News:   लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शकदीर्घा से कूदकर एक बेंच से दूसरी बेंच पर भागने लगे. हालांकि इनको पड़ककर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है. सदन में मौजूद सांसदों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Parliament Attack Video

Parliament News: भारतीय संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक देखने को मिली, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शकदीर्घा से कूदकर एक बेंच से दूसरी बेंच पर भागने लगे. हालांकि इनको पड़ककर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है. अब सदन में मौजूद सांसदों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है. जानिए किसने क्या प्रतिक्रिया दी है. 

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा ''यह सुरक्षा में बड़ी चूक का मसला है. जो भी लोग यहां आते हैं. चाहें वह दर्शक हों या पत्रकार, वे साथ में टैग नहीं रखते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा में बड़ी चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था.''

बसपा से निलंबित सांसद दानिश अली ने बताया कि दो युवक पब्लिक गैलरी से कूदे थे, तभी धुआं उठने लगा, कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई, लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया है. यह बड़ी लापरवाही है. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और डिंपल यादव ने कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक का मसला है. टीएम सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि यह भयावह अनुभव था, यह एक सुरक्षा चूक थी. वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर गए?

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है..."

Parliament News: संसद के अंदर कूदे दो युवक, पार्लियामेंट अटैक की बरसी के दिन सुरक्षा में बड़ी चूक

Trending news