खोजो तो जानें: इस फोटो में चार नहीं बल्कि छिपे हैं 16 जीव-जंतु, केवल जीनियस ही 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं
Optical Illusion Picture: इस फोटो में 10 से ज्यादा जीव-जंतु छिपे हुए हैं, जिन्हें आपको ढूंढकर दिखाना है... याद रहे आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है, ताकि यह देखा जा सके आपकी नजरें कितनी पारखी हैं...
Trending Photos

Picture Puzzle: हम रोजाना अपने रीडर्स के लिए ‘खोजो तो जानें’ सीरीज लेकर आते हैं. इसमें आपको तस्वीरों में छिपे जानवरों या किसी ऑब्जेक्ट को ढूंढना होता है. इससे आपके दिमाग की कसरत भी हो जाती है साथ ही मजा भी खूब आता है. इसके अलावा कॉन्सनट्रेशन लेवल बढ़ाने में भी यह बेहद मददगार है. इस सीरीज में हम आपके लिए एक और नई तस्वीर लेकर आए हैं. यह तस्वीर भी आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएगी. तो पेश है आज की ‘खोजो तो जानें’ की तस्वीर…
क्या ढूंढना है?
ऑप्टिकल इल्यूज़न की और भी मजेदार तस्वीरें पाएं यहां-
खोजो तो जानें: पत्तियों के बीच मुंह छिपाकर बैठा है खतरनाक सांप, बाज सी नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे
खोजो तो जानें: चमगादड़ों के बीच छिपी है शातिर बिल्ली, ढूंढने में कई लोगों के छूटे पसीने
खोजो तो जानें: डाइनिंग हॉल में कहीं तो छिपी है शातिर बिल्ली, ढूंढ लिया तो समझें पारखी हैं नजरें
हां तो अब बताइए….क्या आपको सारे जीव-जंतु दिखे?
अगर नहीं, तो जवाब देखें यहां…
अगर आपने 10 सेकंड में 16 जानवर ढूंढ लिए, तो खुद की पीठ थपथपाइये. अगर नहीं खोज पाए तो कोई बात नहीं….निराश ना हों, हम कल फिर एक नई तस्वीर लेकर आएंगे. आप चाहें तो इस तस्वीर को दोस्तों के साथ शेयर कर उनकी भी ब्रेन स्टॉर्मिंग करवा सकते हैं.
Watch: नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से भिड़ गई महिला, देखें हाई-वोल्टेज ड्रामा
More Stories