panchmukhi rudraksha mala benefits : आम की गुठलियों के बारे में तो आपने सुना होगा जिसे आखिर में फेंक ही दिया जाता है लकिन क्या आपने एक ऐसी गुठली के बारे में सुना है जिसे साफ करके अपने दिल के पास रखा जाता है. हम रुद्राक्ष की बात कर रहे हैं जिसकी मालाएं बना बनाकर लोग पहनते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादातर बार देखा जाता है कि रुद्राक्ष की माल साधु-संतों धारण करते हैं. शिवभक्तों के साथ ही हृदयरोगियों को भी यह माला पहले हुए देखा जा सकता है. रुद्राक्ष से जुड़ी कई बातें लोगों को कम पता है या नहीं पता है. जिस तरह से आम की गुठली होती है वैसे ही एक फल है ब्लूबेरी जिसके बीज को रुद्राक्ष कहा जाता है और इसके चमत्कारिक होने की भी बात कही जाती है. 


ब्लूबेरी से प्राप्त होता है रुद्राक्ष
रुद्राक्ष के फल को ब्लूबेरी कहते हैं जोकि गहरे नीले रंग के बहुत सुंदर फल होते हैं और इन्हीं के अंदर यह बीज पाया जाता है. वैसे तो यह बीज है लेकिन इसे रुद्राक्ष कहा जाता है. इस नीले फल के भीतर कठोर और बहुत-सी खड़ी धारियों वाला बीज होता है जिनको को पाने के लिए पहले नीले फल को पानी में कई कई दिनों तक गलाया जाता है और फिर गूदे को साफ किया जाता है. 


बनती हैं मालाएं
जब ये बीज साफ हो जाते हैं तब इन्हें चमकाया जाता है और इसकी मालाएं बनाई जाती हैं. इन मोतियों पर डिजाइन बनी होती हैं वो अंडाशय में मिलने वाले खंडों की संख्या से जुड़ी होती है. आम तौर पर ये पांच होती हैं लेकिन इससे कम और अधिक भी होती हैं.इन्हें मुख बी कहा जाता है. रुद्राक्ष वैसे तो पंच मुखी होते हैं पर कभी आठ या एक मुख के भी हो सकते हैं. जो काफी महंगे भी होते हैं. कहा जाता है कि ये बीज जादुई शक्तियों वाले होते हैं.


पंचमुखी रुद्राक्ष में होती हैं चमत्कारिक शक्ति 


  • इसे धारण करने वाला व्यक्ति असमय मृत्यु से बचता है

  • इसे धारण करने से मन के अंदर का डर खत्म होता है

  • यह ऊर्जा के निर्बाध प्रवाह के लिए 

  • इसे धारण करने से शरीर पर सभी चक्र एक्टिव हो सकते हैं जिससे ऊर्जा के निर्बाध प्रवाह होता है

  • इससे बनी माला पहनकर बृहस्पति के क्रूर प्रभाव को कम किया जा सकता है

  • व्यक्ति अपने अच्छे स्वास्थ्य को इसे पहनकर सुनिश्चित किया जा सकता है


और पढ़ें- UP Board ने लॉन्च किया साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर, 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षाओं के लिए हो जाएं तैयार


और पढ़ें- Ayodhya Solar City: सरकार के मेगा प्लान से बिजली संकट होगा दूर, सरयू किनारे बनेगी ‘सोलर सिटी


WATCH: प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र को बड़ी राहत, HC ने सेशन कोर्ट का फैसला बरकरार रखा