पवन सिंह-रवि किशन की जोड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रिलीज से पहले इतने करोड़ में बिकी भोजपुरी फिल्म
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand847875

पवन सिंह-रवि किशन की जोड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रिलीज से पहले इतने करोड़ में बिकी भोजपुरी फिल्म

, पवन सिंह, रवि किशन और मणि भट्टाचार्य स्टारर फिल्म मेरा भारत महान' के  सैटलाइट राइट को 1 करोड़ 51 लाख में बेचा गया.

Pawan Singh And Ravi Kishan

नई दिल्ली:  कोरोना काल में बंद सिनेमाघरों से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इसमें खासकर भोजपुरी इंडस्ट्री जैसी रिजनल सिनेमा के लिए काफी मुश्किलें सामने आईं. लेकिन अब वापस जब सिनेमा घर खुल गए हैं, तो वापसी भी जबरदस्त हुई है. दरअसल, रवि किशन (Ravi Kishan) और पवन सिंह (Pawan Singh) की अपकमिंग फिल्म 'मेरा भारत महान' के सैटलाइट राइट्स की ब्रिकी हुई है, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि यह अब तक सबसे मंहगी बिकने वाली भोजपुरी फिल्म है. 

Upcoming Bhojpuri Movie: आकांक्षा दुबे मचाएंगी धमाल, भोजपुरी फिल्म साइको पिया का बनेंगी हिस्सा

कितने में बिके सैटेलाइट राइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह, रवि किशन और मणि भट्टाचार्य स्टारर फिल्म मेरा भारत महान' के  सैटलाइट राइट को 1 करोड़ 51 लाख में बेचा गया. फिल्म के राइट्स को टेलाइट राइट वर्ल्ड वाइड रिकॉडर्स  के रत्नाकर कुमार ने खरीदा है. उन्होंने वीडियो के साथ ऑडियो के राइट्स भी खरीदे हैं. कोरोना काल में इतनी बड़ी खरीद को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा तेज है. 

UP TGT PGT Recruitment 2021: जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, भरे जाएंगे 15000 पद 

जौनपुर में चल रही है शूटिंग
बता दें कि इस वक्त फिल्म की शूटिंग जौनपुर में चल रही है. जौनपुर एक्टर रवि किशन का गृह जनपद भी है. वहीं, फिल्म के मेकर्स विपुल राय भी जौनपुर के ही रहने वाले हैं. हालांकि, यहां फिल्म की शूटिंग का अनुभव अभी तक सही नहीं रहा है. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. गाने की शूटिंग कर रही एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का सिर भी फट गया था. इसके बाद उन्होंने मीडिया में अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. हालांकि, घटना के बाद योगी सरकार ने क्रू और एक्टर्स के सुरक्षा बढ़ा दी. 

पवन सिंह का गाना भी मचा रहा है धमाल
पवन सिंह के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, उनका होली स्पेशल गाना लहंगवा लस-लस करता को यूट्यूब जमकर दर्शक मिल रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम के जरिए पवन सिंह ने जानकारी दी कि सिर्फ 24 घंटे के अंदर गाने को 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

WATCH LIVE TV

Trending news