Ravivar Ke Upay: आर्थिक तंगी से बचना है? रविवार को भूलकर भी न करें ये काम, ये उपाय करें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1732925

Ravivar Ke Upay: आर्थिक तंगी से बचना है? रविवार को भूलकर भी न करें ये काम, ये उपाय करें

Ravivar Ke Upay: माना जाता है कि रविवार को कुछ कार्यों को करने से व्यक्ति अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेता है. ऐसे काम भी हैं जिनको भूलकर भी रविवार के दिन हीं करना चाहिए, इससे आर्थिक हानि और मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है.

ravivar ke upay (फाइल फोटो)

Ravivar Ke Upay Totke : ग्रहों के राजा सूर्य की कृपा से किसी भी व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आ सकती है. ऐसे में सूर्य देवता की कृपा बनी रहे और कुंडली में उनकी स्थिति अच्छी रहे इसके लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है. रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा का विशेष महत्व है. पूरे विधि विधान से और ध्यान लगाकर रविवार को सूर्य देव की पूजा करने का बहुत अच्छा फल प्राप्त होता है. इसके साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि रविवार के दिन कुछ कार्यों को कतई नहीं किया जाए, नहीं तो व्यक्ति को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे काम जो रविवार को नहीं करना चाहिए, आइए इस बारे में जानते हैं.

कौन से काम न करें? 
पश्चिम और वायव्य दिशा के लिए रविवार के दिन दिशा शूल रहता है, ऐसा बताया जाता है. इस दिन इन दिशाओं की ओर यात्रा न करें तो अच्छा होगा. यदि ऐसी स्थिति बनती है कि आपको रविवार के दिन इन दिशाओं में यात्रा करनी ही करनी है तो ऐसे में घर से निकलने से पहले आपको दलिया, घी या पान का सेवन करके ही निकलना चाहिए. 

तांबे की चीजें न बेचें
रविवार को भूलकर भी कोई भी तांबे से बनी वस्तु या फिर सूर्य देव से जुड़ी वस्तु को न बेचें, ऐसा करने से कुंडली में सूर्य देव की स्थिति बहुत अधिक कमजोर हो जाती है. ऐसे में होता ये है कि जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती है. 

मिलते-जुलते रंग के कपड़े न पहनें 
रविवार को ध्यान दें कि आप जो भी कपड़ा पहन रहे हैं वो काले या फिर कत्थई या काले, नीले रंग से मिलते हुए रंग के न हों. सूर्य देव की कृपा चाहिए तो रविवार को लाल रंग का कपड़ा पहनना शुभ होगा. 

मांस-मदिरा का सेवन न करें
रविवार के दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें, इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति खराब होती है जिससे जीवन में एक के बाद एक संघर्ष आने लगते हैं. 

डिस्क्लेमर- ये सामन्य जानकारिया हैं, किसी भा उपाय को अपनाने से पहले आप अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. किसी उपाय को अपनी जिम्मेदारी पर ही अपनाए, हम इन उपायों की पुष्टि नहीं करते हैं.

और पढ़ें- Litchi Side Effects: कुछ लोग लीची से दूर ही रहें, कई गुणों वाले इस फल के कई नुकसान भी हैं, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, पढ़िए किस राशि के लिए बन रहे हैं शुभ योग

WATCH: ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में बड़ा खुलासा, Whatsapp Chat से सामने आई मौलवी की साजिश

Trending news