UP में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, योगी सरकार ने दिए आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand962718

UP में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, योगी सरकार ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है.

UP में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, योगी सरकार ने दिए आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन (UP Weekend Lockdown) खत्म कर दिया है. हालांकि, रविवार को पहले की तरह ही लॉकडाउन लागू रहेगा. 

टीम-9 की बैठक में दिए थे ये आदेश 
बता दें कि बुधवार को टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक (Relaxation in two day weekly Clousre) बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है. सीएम ने इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो. पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे. नई व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.

यूपी कोरोना अपडेट
बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए हैं. इसी अवधि में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 555 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news