भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण डिटेल (Registration details) का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) से एसबीआई पीओ का Result चेक कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 4, 5 और 6 जनवरी को प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी.
लखनऊ: नगर निकायों में अब मेरिट पर होगा ऑनलाइन ट्रांसफर, इन लोगों को मिलेगी वरीयता
साइट खुलने में दिक्कत
एसबीआई पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 देखने के जारी वेबसाइट तकनीकी समस्या के कारण खुल नहीं रही है. साइट को क्लिक करने परअंडर मेंटिनेंस शो हो रहा है, जो कि ज्यादा संख्या में उम्मीदवारों के एक-साथ विजिट करने के कारण वेबसाइट में ये दिक्कत हो सकती है.
ये है डायरेक्ट लिंक
https://bank.sbi/web/careers/crpd/po-pre-2020
ऐसे करें डाउनलोड-SBI PO Prelims Result 2020
29 जनवरी को होगी मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी. 29 जनवरी 2021 को एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. SBI PO का फाइनल रिजल्ट मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा. SBI PO भर्ती की घोषणा नवंबर 2020 में की गई थी और इस भर्ती के माध्यम से 2,000 रिक्त पद भरे जाएंगे.
SBI PO एक त्रि-स्तरीय भर्ती परीक्षा
बता दें कि एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा देशभर में 4, 5 और 6 जनवरी 2021 को विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी. इसके बाद एसबीआई पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 की घोषणा 19 जनवरी को हो गई. प्रारंभिक परीक्षा में सफर होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. एसबीआई पीओ एक त्रि-स्तरीय भर्ती परीक्षा है. इन सभी उम्मीदवारों को इन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट
WATCH LIVE TV