SSC MTS Notification 2021: SSC MTS का भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand842753

SSC MTS Notification 2021: SSC MTS का भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS recruitment 2021) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इसके लिए उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

फाइल फोटो.

 

नई दिल्ली: SSC MTS Notification 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS recruitment 2021) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इसके लिए उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आयोग ने अभी रिक्त पदों की घोषणा नहीं की है.

शैक्षणिक योग्यता (SSC MTS 2021 Educational Qualification)
नोटिफिकेशन के मुतबिक SSC MTS 2021 के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष  के बीच होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 02-01-1996 से पहले और  01-01-2003 के बाद न हुआ हो. हालांकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट का प्रावधान है.

चयन प्रक्रिया ( SSC MTS 2021 Selection Process)
उम्मीदवारों का सबसे पहले पेपर 1 होगा जो कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को पेपर-2 देने का अवसर मिलेगा. यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव  आधारित होगी. सेलेक्शन संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 

 

Trending news